'रोज हमारी शादी की लड़की बदल देते हैं': बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने क्यों कहा ऐसा, देखें वीडियो

Bageshwar Baba
X
Bageshwar Baba
दुबई में लगे दरबार में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने भक्तों से कह रहे हैं कि यूट्यूब पर views बढ़ाने के चक्कर में नकटा रोज हमारी शादी करवा देते हैं। रोज हमारी शादी होने वाली लड़की बदल देते हैं। भई एक फिक्स रहे तो ठीक है।

Bageshwar Baba Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। 25 मई को दुबई में लगे दरबार में आए भक्तों से धीरेंद्र शास्त्री कह रहे हैं कि जो भी जानकारी बागेश्वर धाम के यूट्यूब चैनल पर आती है वही सत्य है। अन्य यूट्यूब को लेकर शास्त्री ने कहा कि व्यू (views) बढ़ाने के चक्कर में रोज तो हमारी शादी करवा देते हैं। रोज हमारा हैप्पी बर्थडे करवा देते हैं। रोज न जाने क्या-क्या यूट्यूब पर डाल देते हैं। उससे दिक्कत नहीं है लेकिन हमें भ्रामक जानकारी प्राप्त होती है।

हम आपको सावधान कर रहे हैं
बागेश्वर बाबा ने आगे कहा कि बड़ी अद्भुत बात यह है कि रोज हमारी शादी होने वाली लड़की बदल दते हैं। भाई एक फिक्स रहे तो ठीक है।कम से कम हम भी प्रसन्न हो जाएं, चलो अब भाड़ में गया लो अब झंझट खत्म है। यूट्यूब चलाने के चक्कर में जगह-जगह डाल देते हैं, हालांकि हमें उससे कोई दिक्कत नहीं है। वह अपना काम कर रहे हैं, पर हम आपको सावधान कर रहे हैं कि आपको कोई और सुविधा न हो, भ्रामक जानकारी आपको न मिले।

22 से 26 मई तक दुबई में थे शास्त्री
बता दें कि मध्यप्रदेश के छतरपुर के गढ़ा धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण 22 से 26 मई तक दुबई में थे। शनिवार यानी 25 मई को बागेश्वर बाबा दरबार लगा। अपने दरबार आए भक्तों से धीरेंद्र ने अपने विवाह और बर्थडे को लेकर बड़ी बात कही। बता दें कि चर्चा में आने के बाद से ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की शादी की लगातार चर्चा होती रहती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story