सास MLA, ससुर पूर्व मंत्री: नई दिल्ली में केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा का MP से खास कनेक्शन, पढ़ें पूरी कहानी

Parvesh Verma Dhar connection
X
अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा का MP से खास कनेक्शन, सास BJP विधायक और ससुर रह चुके हैं मंत्री।
Pravesh Verma Dhar connection: नई दिल्ली से AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल को हराकर विधायक बने प्रवेश वर्मा की ससुराल मध्य प्रदेश के धार में हैं।

Pravesh Verma Dhar connection: नई दिल्ली में भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा की जीत का जश्न मध्य प्रदेश में भी मनाया जा रहा है। दरअसल, AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल को करारी शिकस्त देने वाले प्रवेश वर्मा का MP से खास कनेक्शन है। मध्यप्रदेश के धार जिले में उनकी ससुराल है। शनिवार को सुबह से उनकी ससुराल में जश्न का महौल है।

नई दिल्ली से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। उनकी पत्नी स्वाती वर्मा मध्य प्रदेश के धार जिले की रहने वाली हैं। स्वाती की मां नीना वर्मा धार से बीजेपी विधायक हैं और उनके पिता विक्रम वर्मा यहां से चार बार विधायक रह चुके हैं। मध्य प्रदेश सरकार में वह मंत्री भी रहे।

2002 में हुई थी स्वाती और प्रवेश की शादी
प्रवेश वर्मा की शादी 2002 में विक्रम वर्मा की बड़ी बेटी रिंकू उर्फ स्वाति वर्मा के साथ हुई थी। अरविंद केजरीवाल को हराकर प्रवेश वर्मा दिल्ली भाजपा का बड़ा चेहरा बन गए हैं। मुख्यमंत्री की रेस में भी उनका नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। धार स्थित उनकी ससुराल मिठाई बांटकर जीत का जश्न मनाया गया। समर्थकों का उम्मीद है कि प्रवेश वर्मा ही दिल्ली के नए मुख्यमंत्री होंगे।

धार के बीजेपी कार्यकर्ताओं से सीधा संपर्क
प्रवेश वर्मा धार के बीजेपी कार्यकर्ताओं में खास पकड़ रखते हैं। नीना वर्मा के चुनाव में भी प्रचार प्रचार के लिए आते रहे हैं। यहां कुछ नेताओं से उनका सीधा संपर्क है। प्रवेश वर्मा को जीत दिलाने के लिए भी बड़ी संख्या में धार जिले के कार्यकर्ता नई दिल्ली गए हुए थे। महीनेभर वहां रहकर प्रचार प्रसार किया।

वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे विक्रम वर्मा
स्वाति की मां नीना वर्मा 2013 में भी भाजपा विधायक चुनी गईं थीं। उनके पिता विक्रम वर्मा मध्य प्रदेश भाजपा के दिग्गज चेहरा रहे हैं। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वह केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रहे। वह चार बार विधायक और बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story