Nagar Nigam Bhopal: नगर निगम भोपाल के नए मुख्यालय भवन की तीन बार बदली शिफ्टिंग की डेट, साल 2025 में शिफ्टिंग की उम्मीद नहीं

Nagar Nigam bhopal
X
नगर निगम भोपाल।
Nagar Nigam Bhopal: नगर निगम भोपाल अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बताया कि नगर निगम मुख्यालय का काम अब काफी तेजी से चल रहा है। इस साल जून की जगह दिसंबर तक भवन पूरी तरह से तैयार होने की उम्मीद है।

आनंद सक्सेना। भोपाल: नगर निगम के तुलसी नगर में निर्माणाधीन नया भवन बनकर तैयार है, लेकिन भवन के अंदर और बाहर कई काम ऐसे बचे हैं, जिन्हें पूरा करने में एक साल से ज्यादा का समय लग सकता है। इस भवन में सभी कक्ष और हॉल तैयार होने के बाद बाहर परिषद हॉल भी तैयार हो गया है। तीन बार डेड लाइन निकलने के बाद इस माह शिफ्टिंग की तैयारी थी, लेकिन सिर्फ भवन बनकर तैयार हुए हैं, उसके अंदर होने वाले फर्नीचर सहित अन्य काम होना है। अधिकारियों के अनुसार यह काम इस साल के अंत तक नहीं हो पाएंगे। नए भवन में कक्षों एवं गैलरी फ्लोरिंग, खिड़कियों व खंबों पर ग्रेनाइट लगाने, आंतरिक एवं बाह्य साज सज्जा का काम चल रहा है।

बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर के अलावा 8 मंजिल का यह भवन
बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर के अलावा 8 मंजिल का यह भवन बनकर तैयार है। इसमें सदर मंजिल जैसे 3 ब्लॉक बनाए गए हैं। मुख्य भवन के बीच में ओपन स्पेस है, जिसमें फव्वारा लग रहा है। बीच वाली 8 मंजिला बिल्डिंग 27 मीटर की है व आसपास के दोनों ब्लॉक 4 मंजिला यानी 12 मीटर के तैयार हुए हैं। पूरा कैंपस 4 एकड़ में तैयार हुआ है।

ये भी पढ़ें: मोहन सरकार ने जारी की ट्रांसफर पॉलिसी, विशेष परिस्थिति में ही हो सकेंगे तबादले, जानें फायदे

मुख्यालय अभी 10 जगहों पर बंटा है
नगर निगम मुख्यालय अभी 10 जगहों पर बंटा है। माता मंदिर, पीएचई दफ्तर, लिंक रोड नंबर 3, आईएसबीटी, न्यू मार्केट, आचार्य नरेंद्रदेव पुस्तकालय, श्यामला हिल्स, शाहपुरा व पुराने शहर के फतेहगढ़ के 4 भवन में निगम के दफ्तर लगते हैं। लोगों को काम के लिए इन भवनों के चक्कर काटना पड़ते हैं। जबकि नगर निगम भोपाल स्थापना के समय से ही सदर मंजिल में था। 2015 में इसे खाली कर दिया गया।

दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद
नगर निगम भोपाल अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बताया कि नगर निगम मुख्यालय का काम अब काफी तेजी से चल रहा है। पिछले दो तीन माह काम की गति धीमी हुई थी, लेकिन दोबारा तेजी आ गई है। इस साल जून की जगह दिसंबर तक भवन पूरी तरह से तैयार होने की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story