Logo
election banner
MP में कांग्रेस अब राम यात्रा निकालेगी। यात्रा में कांग्रेस के नेता भगवान श्रीराम से प्रार्थना करेंगे कि BJP सरकार ने जो संकल्प और गारंटियां दी हैं, उन्हें पूरा कराएं। यात्रा में कांग्रेस के नेता BJP सरकार को याद दिलाएंगे कि महंगाई कम करे, बेरोजगारों के लिए कुछ करे।

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस अब राम यात्रा निकालेगी। यात्रा में कांग्रेस के नेता भगवान श्रीराम प्रार्थना करेंगे कि बीजेपी सरकार ने जो संकल्प और गारंटियां दी हैं, उन्हें पूरा कराएं। साथ ही यात्रा में कांग्रेस नेता सरकार को याद दिलाएंगे कि महंगाई कम करे। हर घर में बेरोजगारों की लंबी कतार है। युवाओं को रोजगार दिलाएं। बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार ने भक्तों से जो वादा किया है, उसे पूरा करने के लिए कहा जाएगा। अद्भुत, अकल्पनीय वादे जो किसानों से किए हैं, उनको पूरा करे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने PCC भवन में पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीतू ने कहा कि भगवान राम का मंदिर बना है। इसकी खुशी कांग्रेस जनों में है, लेकिन कांग्रेस इस यात्रा के जरिए राम भक्तों के हित की बात करेगी। यात्रा का समय अभी तय किया जाना बाकी है। इसके लिए जल्दी ही जानकारी देंगे। 

सरकार का कर्ज चार लाख करोड़ तक पहुंच गया है 
पटवारी ने कहा कि राम यात्रा के दौरान बीजेपी की सरकारों से कहेंगे कि जिस संकल्प पत्र को गीता, रामायण कहा है, उसमें किए वादों को पूरा करो। बेरोजगार भक्तों के लिए कुछ करो। मध्यप्रदेश की सरकार का कर्ज चार लाख करोड़ तक पहुंच रहा है। एमपी के अनुपूरक बजट और अंतरिम बजट से देखने को मिला है कि पैसे नहीं है। ऐसे में बच्चों की स्कॉलरशिप, बुजुर्गों की पेंशन के पैसे नहीं दिए जा रहे हैं। प्रदेश भर में महिलाओं की योजनाओं के पैसे रुके हैं।

भ्रष्टाचार की मलाई को मिलकर चबाया जा रहा 
जीतू ने कहा कि मध्यप्रदेश के जरिए छत्तीसगढ़, गुजरात राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, जैसे राज्यों में आने-जाने वाले कमर्शियल वाहन नियमों से कहीं ज्यादा अवैध वसूली देकर ही सड़क पर चल सकते हैं। लूट की खुली छूट को लेकर लगातार मिल रही शिकायत उनके बावजूद यदि कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं हो रही है, तो मतलब बड़ा साफ है कि भ्रष्टाचार की मलाई को मिलकर चबाया जा रहा है। 

झूठ की बुनियाद पर बनी मोहन सरकार में अपराध चरम सीमा पर 
जीतू पटवारी ने कहा कि झूठ की बुनियाद पर बनी मोहन सरकार के 73 दिनों में अपराध चरम सीमा पर है। मोहन यादव जी, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के तौर पर दोनों जिम्मेदारियां निभाने में असक्षम साबित हो रहे हैं। जिसका नतीजा बिगड़ती कानून व्यवस्था के रूप में सामने आ रहा है। क्राइम का ग्राफ इतना अद्भुत है कि जितनी बातें करो, काम हैं। जीतू ने कहा कि पिछले 25 साल में इन दो महीने में जितने क्राइम हुए, वह सबसे अधिक हैं। जीतू ने आगे कहा कि मोहन यादव को मुख्यमंत्री और गृह मंत्री का पदभार संभाले हुए दो महीने हो गए हैं। मैंने कई बार अनुरोध किया है कि मुख्यमंत्री और गृहमंत्री दोनों पद एक साथ नहीं संभल सकते।  

क्राइम में मध्यप्रदेश सबसे आगे 
जीतू ने कहा कि NCRB (नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो) के आंकड़े बताते हैं कि मध्यप्रदेश क्राइम में देश में सबसे आगे है। भ्रष्टाचार में तीसरे स्थान पर है। भारत सरकार के आंकड़े बताते हैं कि एमपी के युवाओं का बेरोजगारी में चौथा स्थान है। मोदी सरकार गारंटी की बात करती है तो जो वादे किए हैं उसे पूरे करे। जीतू ने कहा अमित शाह जी एमपी आ रहे हैं तो सरकार ने जो वादे किए हैं उसे पूरा करवाएं। 

5379487