Logo
election banner
Lok Sabha Chunav 2024: MP की 13 लोकसभा सीटों की तस्वीर साफ हो चुकी है। पहले-दूसरे चरण में नामांकन और नाम वापसी के बाद 13 सीटों पर 175 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। सतना और जबलपुर में सबसे ज्यादा 19-19 कैंडिडेट्स के बीच मुकाबला है।

Lok Sabha Chunav 2024: मध्यप्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो चुकी है। पहले और दूसरे चरण में नामांकन और नाम वापसी के बाद इन 13 सीटों पर 175 नेता मैदान में बचे हैं। पहले चरण की छह सीटों पर 88 और दूसरे चरण की सात सीटों पर 87 कैंडिडेट्स के बीच लोकसभा का मैदान मारने की चुनौती है। दूसरे चरण में नामांकन वापसी के आखिरी दिन सोमवार को छह प्रत्याशियों ने मैदान छोड़ दिया। रीवा और होशंगाबाद में किसी कैंडिडेट ने नाम वापस नहीं लिया है। बता दें कि 12 अप्रैल से तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी।

सात सीट: सतना से सबसे ज्यादा 19 नेता मैदान में 
बता दें कि दूसरे चरण की 7 सीट रीवा, सतना, होशंगाबाद, टीकमगढ़, बैतूल, खजुराहो और दमोह पर 87 कैंडिडेट्स लोकसभा के रण में हैं। सबसे ज्यादा 19 प्रत्याशी सतना लोकसभा सीट लड़ रहे हैं। इसके बाद 14-14 कैंडिडेट खजुराहो और रीवा लोकसभा सीट से एक दूसरे को चुनौती पेश कर रहे हैं। दमोह में 13, होशंगाबाद में 12, टीकमगढ़ में 7, बैतूल में 8 उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। 

इन नेताओं ने खुद छोड़ दिया मैदान 
बता दें कि दूसरे चरण के लिए 28 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी जो 4 अप्रैल तक चली। 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी हुई तो 16 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज हुए। आठ अप्रैल को नाम वापसी का आखिरी दिन था। सोमवार को दमोह से रामभजन बंसल निर्दलीय, अमित दुबे रामजी निर्दलीय, बैतूल से किशोर उइके निर्दलीय, टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार निर्दलीय और सतना से राघवेंद्र पटेल निर्दलीय ने नाम वापस लिया है।

छह सीट: जबलपुर से सबसे ज्यादा 19 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला 
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 20 मार्च से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। 27 मार्च तक नामांकन पत्र भरे गए थे। 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 30 मार्च तक नाम वापसी हुई थी। इसके बाद सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में 88 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं। सबसे ज्यादा जबलपुर से 19 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। सीधी से 17, शहडोल से 10, मंडला 14, बालाघाट 13 और छिंदवाड़ा से 15 कैंडिडेट्स चुनाव जीतने के लिए मशक्कत कर रहे हैं। बता दें कि 6 सीटों पर 113 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे। 9 कैंडिडेट्स नामांकन निरस्त कर दिए गए थे। 19 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिए थे। 

इन सीटों पर 19 और 26 अप्रैल को वोटिंग 

तारीख सीट  सीट का नाम
19 अप्रैल 2024 6 सीधी, शहडोल, जबलपुर
मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा 
26 अप्रैल 2024 7 टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो
सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल
7 मई 2024 8 मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना
सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़
13 मई 2024 8 देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम
धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा
5379487