समर्थन मूल्य पर खरीदी 2 दिसंबर से : धान की MSP 2320 रुपए क्विंटल, जानें ज्वार-बाजरे की कीमतें

Kharif Procurement MSP
X
MP में समर्थन मूल्य पर खरीदी 2 दिसंबर से, धान की एमएसपी 2320 रुपए क्विंटल, ज्वार-बाजरा इतने रुपए
मध्य प्रदेश में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपए, ज्वार 3421 और बाजरा 2625 रुपए क्विंटल है। ज्वार-बाजरे की 22 नवंबर और धान की खरीद 2 दिसंबर से होगी।

Kharif Procurement MSP : मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 2 दिसंबर और मोटा आनाज यानी ज्वार और बाजरा की खरीदी 22 नवंबर से की जाएगी। प्रदेशभर में इसके लिए 1500 से अधिक उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं। 1412 उपार्जन केंद्रों में धान और 104 उपार्जन केन्द्रों में ज्वार और बाजरे की खरीदी की जाएगी।

MP में धान, बाजरा और ज्वार की MSP

  • मध्य प्रदेश में सामान्य धान (Dhan) का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2300 रुपए प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान का समर्थन मूल्य 2320 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है।
  • मालदण्डी ज्वार की एमएसपी 3421 रुपए और ज्वार हाईब्रिड का समर्थन मूल्य 3371 रुपए तय किया गया है।
  • इसी तरह बाजरे का समर्थन मूल्य 2625 रुपए निर्धारित किया गया है। किसानों से तय दरों पर ही गुणवत्ता युक्त उपज खरीदी जाएंगी।

1412 उपार्जन केंद्रों में होगी धान खरीद

  • धान उपार्जन के लिए बालाघाट जिले में 185, सतना में 144, जबलपुर में 125, रीवा में 123, सिवनी में 99, कटनी में 84, मण्डला में 67, नर्मदापुरम में 65, सिंगरौली में 58, शहडोल में 55, पन्ना में 47, नरसिंहपुर में 45, सीधी में 43, उमरिया में 42, अनूपपुर में 34, दमोह में 33, डिण्डोरी में 31, रायसेन में 25, सागर में 24, सीहोर में 17, बैतूल में 17, छिंदवाड़ा में 9, शिवपुरी में 8, भिण्ड में 7, दतिया में 7, ग्वालियर में 6, हरदा में 3, विदिशा में 2, मुरैना में 2 और अलीराजपुर, झाबुआ, गुना, भोपाल एवं अशोकनगर में एक-एक धान उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं।
  • ज्वार-बाजरा के उपार्जन के लिए रीवा में 2, सिंगरौली में 3, भिण्ड में 20, दतिया में 4, ग्वालियर में 12, मुरैना में 51 और नर्मदापुरम, शहडोल, पन्ना, नरसिंहपुर, सीधी, सागर, बैतूल, शिवपुरी, विदिशा, बड़वानी, बुरहानपुर और श्योपुर में एक-एक उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: बाजरे पर MSP नहीं: केंद्र से बजट नहीं मिला तो राजस्थान सरकार ने सरकारी खरीद से खींचे हाथ

MP में धान खरीदी का लक्ष्य
मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर 45 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की परमीशन दी है। इसी तरह बाजरा 3 लाख मीट्रिक टन और ज्वार की 50 हजार मीट्रिक टन खरीदी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उपज की गुणवत्ता का परीक्षण सर्वेयर द्वारा की जाएगी। परिवहन और भंडारण में देरी पर पैनाल्टी की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: PM-AASHA योजना: किसानों को मोदी कैबिनेट ने दिया 35 हजार करोड़ का तोहफा, शिवराज बोले- आय बढ़ाने पर फोकस

ऐसी है भुगतान व्यवस्था
समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरे की उपज बेचने वाले किसानों का भुगतान उनके पंजीकृत बैंक खाते में किया जाएगा। इसमें आधार लिंक होना अनिवार्य है। पंजीयन, उपार्जन और भुगतान में किसी प्रकार की समस्या होने पर किसान टेलीफोन नम्बर 0755-2551471 पर संपर्क कर सकेंगे। त्वरित समाधान का प्रयास किया जाएगा।टेक्निकल सेल के इस नंबर पर कॉल की सुविधा सुबह 9 से रात 7 बजे रहेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story