नौतपा का दूसरा दिन: मध्यप्रदेश के पांच शहरों में गर्मी का पारा 45 डिग्री के पार, 34 जिलों में लू का अलर्ट

Weather
X
severe heat in MP, mp weather, mp weather alert, mp weather report, mp weather update, weather update, mp mausam, mp mausam news, madhya pradesh mausam, mp weather forecast, mp weather report, mp weather news, mp news, mp latest news, MP Weather Update, Aaj ka Mausam, Todays Mausam, MP Weather, Weather Update, weather, मौसम, आज का मौसम, कल का मौसम, एमपी मौसम, एमपी में पारा 46 पार, एमपी में लूट का अलर्ट, एमपी में नौतपा का दूसर दिन,

Madhya Pradesh Weather Update: मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं। नौतपा के दूसरे दिन रविवार को राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, आगर-मालवा, मुरैना सहित 10 जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में दिन का टेम्प्रेचर 45 डिग्री के पार रहने का अनुमान है। इंदौर, भोपाल, खंडवा, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, पन्ना, दमोह, देवास सहित 24 जिलों में लू का अलर्ट रहेगा। इंदौर, धार और उमरिया में रात में भीषण गर्मी पड़ेगी। एमपी के 11 जिलों में दिन का पारा 44 डिग्री के ऊपर चल रहा है। 10 जिलों में रात का टेम्प्रेचर 30 डिग्री के ऊपर है।

खंडवा, खरगोन और शाजापुर में 45.5 डिग्री पारा
खरगोन और खंडवा का दिन एमपी में सबसे गर्म रहा। रतलाम, शाजापुर, खंडवा, राजगढ़ और खरगोन में दिन का पारा 45 डिग्री के ऊपर है।खंडवा, शाजापुर और खरगोन में टेम्प्रेचर सबसे ज्यादा 45.5 डिग्री रहा। भोपाल में 42.9 डिग्री, इंदौर में 43.3 डिग्री, ग्वालियर में 43.9 डिग्री, जबलपुर में 41.1 डिग्री और उज्जैन में तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया। कुल 26 जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। रायसेन, सागर, खजुराहो, गुना, दमोह, नरसिंहपुर, धार, टीकमगढ़ और शिवपुरी में भी तेज गर्मी रही।

एमपी के इन जिलों में लू का अलर्ट

Madhya Pradesh Weather Update

एक सप्ताह ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, एमपी के पश्चिमी हिस्से में भीषण गर्मी रहेगी। उत्तरी हिस्सा भी काफी गर्म रहेगा। आने वाले एक सप्ताह तक ऐसा ही मौसम रहेगा। इसलिए मौसम विभाग ने एडवाइजरी भी जारी की है। इधर रात के तापमान पर नजर डालें तो उज्जैन में सबसे ज्यादा 31.2 डिग्री गर्मी रही। सतना में 30.1, सीधी 30.2, दमोह 30.6, खजुराहो 31., टीकमगढ़ 30.3, सागर 30.2 और रतलाम में 30 डिग्री न्यूनतम पारा रहा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story