Logo
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में 25 मई से नौतपा शुरू हो गया है। 2 जून तक भीषण गर्मी पड़ेगी। नौतपा के पहले दिन शनिवार को गुना, अशोकनगर और निवाड़ी में लू का रेड अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर सहित 28 जिलों में लूट का अलर्ट है।   

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में 25 मई से नौतपा शुरू हो गया है। आने वाले 9 दिन यानी, 2 जून तक भीषण गर्मी रहेगी। पहले ही दिन शनिवार को गुना, अशोकनगर और निवाड़ी में लू का रेड अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर सहित 28 जिलों में लूट का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, धार, गुना, इंदौर सहित 12 जिलों में दिन का तापमान 44 डिग्री को पार कर गया है। राजगढ़ में सबसे ज्यादा 46.3 डिग्री गर्मी पड़ रही है। रतलाम में 46.2 और नीमच में 46 डिग्री पारा रहा। 11 जिलों में रात का पारा 30 डिग्री के ऊपर चल रहा है। सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ने से लोग बेहाल हैं। खजुराहो में सबसे ज्यादा रात को 30.6 डिग्री गर्मी रही। 

जानें किस दिन किस जिले में चलेगी हीट वेव 

Madhya Pradesh weather

पचमढ़ी में कम तो राजगढ़ में सबसे ज्यादा पारा 
राजगढ़ में सबसे ज्यादा 46.3 डिग्री गर्मी रही। रतलाम अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पचमढ़ी में सबसे कम 37.8 डिग्री पारा दर्ज किया गया। नीमच में 46, धार 45.3, गुना 44.2, इंदौर 44.1, खंडवा 45.5, खरगोन 45.2, उज्जैन 44.2, भोपाल 43.7, नरसिंहपुर 43.8 और टीकमगढ़ में 43 डिग्री दिन का तापमान रहा। रीवा में 39.2 और सतना में 39.9 डिग्री पारा दर्ज हुआ। 

खजुराहो में रात का पारा सबसे ज्यादा 
रात के तापमान पर नजर डालें तो खजुराहो में सबसे ज्यादा 30.6 डिग्री पारा दर्ज किया गया। इंदौर 30, उज्जैन 30, दमोह 30.8, सीधी 30.2, टीकमगढ़ 30, सतना 30.5, भोपाल 29.6 और रतलाम में 29.8 डिग्री पारा रिकॉर्ड किया गया। पचमढ़ी में सबसे कम 22.6 डिग्री पारा रहा। सागर में 26.9 और नरसिंहपुर में 24.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।  

इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट 
मौसम विभाग ने शनिवार को छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में आंधी-बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि 31 मई तक प्रदेश में भीषण गर्मी का अलर्ट है। ग्वालियर, चंबल, इंदौर-उज्जैन संभाग में तेज गर्मी पड़ेगी। अन्य जिलों में भी हीट वेव, यानी गर्म हवाओं का असर रहने का अनुमान है।

5379487