Lok Sabha Chunav 2024 Date: मध्यप्रदेश की 29 सीटों पर चार चरणों में होंगे चुनाव, आपके शहर में वोटिंग कब? यहां जानें

Lok Sabha Election 2024
X
Lok Sabha Election 2024
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। दूसरे चरण में 26 अप्रैल, तीसरे चरण में 7 मई और चौथे चरण में 13 मई को वोट डाले जाएंगे।

भोपाल। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। दूसरे चरण में 26 अप्रैल, तीसरे चरण में 7 मई और चौथे चरण में 13 मई को वोट डाले जाएंगे। चुनाव के परिणाम 4 जून को सामने आएंगे। शनिवार को निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। बता दें कि 2019 में भी एमपी में चार चरणों में चुनाव हुए थे। 2019 के चुनाव में बीजेपी ने 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस एक मात्र छिंदवाड़ा सीट पर जीती थी। इस बार चुनाव की घोषणा से पहले ही भाजपा ने सभी 29 सीटों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, जबकि कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।

MP Lok Sabha elections

MP में इन तारीखों पर होगा चुनाव

  • पहला चरण: 19 अप्रैल
  • दूसरा चरण: 26 अप्रैल
  • तीसरा चरण: 7 मई
  • चौथा चरण: 13 मई

2024: जानें किन सीटों पर कब होगा मतदान

तारीख सीट सीट का नाम
19 अप्रैल 2024 6 सीधी, शहडोल, जबलपुर
मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा
26 अप्रैल 2024 7 टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो
सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल
7 मई 2024 8 मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना
सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़
13 मई 2024 8 देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम
धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा

2019 में भी चार चरणों में हुई थी वोटिंग

तारीख सीट सीट का नाम
29 अप्रैल 2019 6 सीधी, शहडोल, जबलपुर
मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा
6 मई 2019 7 टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो
सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल
12 मई 8 मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना
सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़
19 मई 8 देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम
धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा

5.63 करोड़ मतदाता करेंगे वोटिंग
मध्यप्रदेश में इस बार लोकसभा चुनाव में 5 करोड़ 63 लाख 40 हजार 64 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। 18 से 19 उम्र के 16 लाख से ज्यादा वोटर वोटिंग कर सकेंगे। इस बार सबसे ज्यादा 1.49 करोड़ वोटर 30 से 39 साल की उम्र के हैं। नवंबर 2023 में विधानसभा चुनाव में 5.60 मतदाता थो। वोटर लिस्ट में चार महीने बाद अब तीन लाख वोटर बढ़ गए हैं। विधानसभा चुनाव में इस उम्र के वोटर्स की संख्या 22.36 लाख थी।

2019 में 71.19 फीसदी हुई थी वोटिंग
मध्य प्रदेश 29 में से 19 जनरल सीटें हैं। चार सीटें अनुसूचित जाति तो वहीं छह सीटें अनुसूचित जनजाती के लिए आरक्षित हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में एमपी में 51867474 मतदाता थे। 27029410 पुरुष तो 24838064 महिला मतदाता थीं। 71.19 फीसदी यानी 36928343 मतदाता ने वोट डाले थे। इनमें 17733 वोट रिजेक्ट हो गए थे।

547 ने भरे थे नामांकन, 438 थे मैदान में
2019 के चुनाव में एमपी में 547 ने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किए थे। 58 के नामांकन रिजेक्ट कर दिए गए थे। 51 ने अपना वापस ले लिया था। 438 उम्मीदवारों ने मैदान में अपनी किस्मत आजमाई थी। 398 पुरुष और 40 महिला उम्मीदवार थी। 29 प्रत्याशियों को जीत मिली थी। 28 सीटें भाजपा और एक कांग्रेस को मिली थी।

भाजपा को 58 और कांग्रेस को मिले थे 34.50 फीसदी वोट
2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 71.19 फीसदी वोटिंग हुई थी। बीजेपी को 58 फीसदी वोट मिले थे। कांग्रेस को 34.50 फीसदी वोट मिले थे। BSP को 2.38 और सपा को 0.22 फीसदी वोट मिले थे। अन्य को 4.31 प्रतिशत वोट मिले थे।

जानें MP में किस उम्र के कितने वोटर

उम्र वोटर
18 से 19 16. 02 लाख
20 से 29 1. 36 करोड़
30 से 39 1.49 करोड़
40 से 49 1.02 करोड़
50 से 59 78.20 लाख
60 से 69 45.83 लाख
70 से 79 21.00 लाख
80+ 7.95 लाख

एमपी की 10 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के मुकाबले की तस्वीर साफ

लोकसभा सीट कांग्रेस भाजपा
भिंड भिंड फूल बरैया संध्या राय
टीकमगढ़ पंकज अहिरवार वीरेंद्र कुमार
सतना सिद्धार्थ कुशवाहा गणेश सिंह
सीधी कमलेश्वर पटेल डॉ. राजेश मिश्रा
मंडला ओमकार सिंह मरकाम फग्गन सिंह कुलस्ते
देवास राजेंद्र मालवीय महेंद्र सोलंकी
खरगोन पोरलाल खरते गजेंद्र सिंह
बैतूल रामू टेकाम दुर्गादास उइके
छिंदवाड़ा नकुलनाथ विवेक साहू बंटी
रतलाम झाबुआ कांतिलाल भूरिया अनीता नागर सिंह चौहान

इन सीटों पर अभी कांग्रेस ने नहीं उतारे उम्मीदवार

लोकसभा सीट बीजेपी प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी
विदिशा शिवराज सिंह चौहान घोषित नहीं
खजुराहो वीडी शर्मा घोषित नहीं
गुना ज्योतिरादित्य सिंधिया घोषित नहीं
भोपाल आलोक शर्मा घोषित नहीं
सतना गणेश सिंह सिद्धार्थ कुशवाहा
मुरैना शिवमंगल सिंह तोमर घोषित नहीं
भिंड संध्या राय भिंड फूल बरैया
ग्वालियर भारत सिंह कुशवाह घोषित नहीं
सागर डॉ. लता वानखेड़े घोषित नहीं
टीकमगढ़ डॉ. वीरेंद्र खटीक पंकज अहिरवार
दमोह राहुल लोधी घोषित नहीं
रीवा जनार्दन मिश्रा घोषित नहींं
सीधी डॉ. राजेश मिश्रा कमलेश्वर पटेल
शहडोल हिमाद्री सिंह घोषित नहीं
जबलपुर आशीष दुबे घोषित नहीं
मंडला फग्गन सिंह कुलस्ते ओमकार सिंह मरकाम
नर्मदापुरम दर्शन सिंह चौधरी घोषित नहीं
राजगढ़ रोड़मल नागर घोषित नहीं
देवास महेंद्र सिंह सोलंकी राजेंद्र मालवीय
मंदसौर सुधीर गुप्ता घोषित नहीं
रतलाम अनीता नागर सिंह चौहान कांतिलाल भूरिया
खरगोन गजेंद्र पटेल घोषित नहीं
खंडवा ज्ञानेश्वर पाटिल पोरलाल खरते
बैतूल दुर्गादास उईके रामू टेकाम
इंदौर शंकर लालवानी(सांसद) घोषित नहीं
छिंदवाड़ा विवेक साहू बंटी नकुलनाथ(सांसद)
धार सावित्री ठाकुर(सांसद) घोषित नहीं
उज्जैन अनिल फिरोजिया(सांसद) घोषित नहीं
बालाघाट डॉ. भारती पारधी घोषित नहीं
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story