Logo
election banner
Lok Sabha Chunav 2024:लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। EVM लेकर जबलपुर आए ट्रक में गुरुवार सुबह आग भड़की उठी। शुक्र है समय रहते फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पा लिया।

Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) लेकर जबलपुर आए ट्रक में गुरुवार सुबह आग भड़की उठी। शुक्र है कि EVM को आग से कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है। हादसा जबलपुर के कृषि विश्वविद्यालय के पास हुआ। विश्वविद्यालय के छात्र ने बताया कि ट्रक में ईवीएम थीं। जबकि कलेक्टर का कहना है कि ट्रक में ईवीएम नहीं, पानी की बोतले थीं। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। बता दें कि मध्यप्रदेश में पहले चरण में 6 सीट- छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, सीधी, जबलपुर और शहडोल में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है।

कलेक्टर बोले-ट्रक में पानी की बोतलें थीं
कलेक्टर दीपक सक्सेना का कहना है कि ट्रक में पानी की बोतलें थीं। कलेक्टर के मुताबिक, 'ट्रक (UP65 DT3924) को नगर निगम जबलपुर ने पानी की बोतल लाने के लिए अनुबंधित किया है। बुधवार रात पानी की बोतल उतारने के बाद ट्रक को साइड वाली सड़क पर ड्राइवर नरेश ने पार्क कर दिया था। ट्रक में EVM का परिवहन नहीं किया गया है। EVM सुरक्षित हैं।

15000 से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई 
जबलपुर में शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए 8000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। चुनाव में निर्वाचन विभाग ने 15000 से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई। गुरुवार को दो चरणों में मतदान सामग्री का वितरण किया गया। पहले चरण में पाटन, बरगी, जबलपुर पूर्व, जबलपुर उत्तर और सिहोरा विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान कर्मियों को सुबह 7:30 बजे चुनाव सामग्री का वितरण किया गया। दूसरी पाली में जबलपुर कैंट, जबलपुर पश्चिम और पनागर विधानसभा के मतदान कर्मियों को सुबह 8:30 बजे मतदान सामग्री का वितरण किया गया। 

2139 केंद्रों पर 18.94 मतदाता करेंगे वोटिंग 
जबलुपर में 19 प्रत्याशी मैदान में हैं। 2139 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 170 सेक्टर बनाए गए हैं। वल्नरेबल मतदान केंद्र की संख्या 15 है, क्रिटिकल मतदान केंद्र की संख्या 482 है। 1894304 कुल मतदाता हैं। 961997 पुरुष तो 93212 महिला मतदाता। पहली बार जुड़ने वाले मतदाताओं की संख्या 38459 है, वरिष्ठ मतदाता जो 85 वर्ष ज्यादा है उनकी संख्या 6666 है, दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 2241 है।

jindal steel
5379487