Latest MP News 28 May 2024: निवाड़ी में 48.7, दतिया में 47.4 डिग्री तापमान, कमजोर परफारमेंस वाले गेस्ट टीचर्स की होगी छुट्टी

Latest MP news in Hindi Live
X
एमपी की बड़ी खबरें
Madhya Pradesh Today News Hindi: मध्य प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर जारी है। झांसी से लगे निवाड़ी जिले में सोमवार को 49 डिग्री के करीब तापमान रहा। खजुराहो और दतिया भी जमकर तपे।

Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update

PM मोदी के इंटरव्यू पर पटवारी का पलटवार
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने PM मोदी के इंटरव्यू पर प्रतिक्रिया दी। कहा, संविधान खतरे में है। देश का आरक्षण खतरे में है। इसी सरकार ने निजीकरण को बढ़ावा दिया, जिससे आरक्षण गया है। खाली पदों में जो आरक्षण मिलना चाहिए, उन्हें भी समाप्त किया। संविधान के स्वरूप बदलने की बात भाजपा के नेता ही कर रहे हैं। देश समझ गए हैं, चुनाव में इसका असर भी देखने को मिल रहा है।

वीडियो देखें

डंपर से भिड़ी चार्टर्ड बस, चालक का पैर कटा
सीहोर जिले में मंगलवार सुबह चार्टर्ड बस डंपर में टकरा गई। हादसे में ड्राइवर समेत दो लोग घायल हो गए। भोपाल-इंदौर हाईवे पर आष्टा में डोडी के पास सुबह 9 बजे हुए इस हादसे में बस चालक का पैर कट गया। गंभीर हालत में उसे आष्टा सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां से इंदौर रेफर कर दिया गया।

ग्वालियर में दुष्कर्म के आारोपी को शार्ट एनकाउंटर
ग्वालियर में मंगलवार सुबह पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने शॉर्ट एनकाउंटर किया है। पुलिस को देखकर वह फायरिंग करते हुए भागने लगा था। पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर उसके घुटने में गोली मार दी, जिससे वह गिर गया। आरोपी कोमल खटीक ने 22 मई की रात 2 बजे घर में घुसकर 22 वर्षीय युवती से दुष्कर्म किया था।

30% से कम रिजल्ट वाले अतिथि शिक्षक होंगे बाहर
मध्य प्रदेश के ऐसे अतिथि शिक्षक जिनकी क्लास में 30 प्रतिशत से कम रिजल्ट आया है, उन्हें दोबारा नियुक्ति नहीं दी जाएगी। लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी कर इसे शैक्षणिग गुणवत्ता में सुधार की दिशा में सकारात्मक कदम बताया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने क्लास व विषयवार अथिति शिक्षकों की रिपोर्ट तैयार की है। नियमों की अनदेखी पर संकुल प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

MP में भीषण गर्मी, 50 डिग्री के करीब तापमान
मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी है। तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंच गया। निवाड़ी में सोमवार को पारा 48.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि, खजुराहो में 47.2 और दतिया में 47.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

अभिनेत्री राशि खन्ना और वाणी कपूर ने किए महाकाल दर्शन
अभिनेत्री राशि खन्ना और वाणी कपूर ने मंगलवार को उज्जैन पहुंचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए। सुबह की भस्म आरती में शामिल होने के बाद उन्होंने पूजा अर्चना की। पुरोहित पीयूष चतुर्वेदी और विपुल चतुर्वेदी ने विधि विधान से पूजा कराई।

हाईवे पर पलटा टैंकर, गैस रिवास
शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के डंगा काली पहाड़ी गांव के पास फोरलेन हाईवे पर सोमवार शाम गैस टैंकर पलट गया। टैंकर से गैस रिसाव के चलते हाईवे पर काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा।

CM करेंगे समीक्षा बैठक, खुरई जाएंगे कांग्रेस नेता
मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार को मंत्रालय में विभिन्न विभागों की समीक्षा करेंगे। जबकि, कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मंगलवर को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के नेतृत्व में खुरई के बड़ोदिया नोनागिर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगी। इस परिवार में युवक की हत्या के बाद भतीजी की आत्महत्या कर ली है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story