Latest MP News 15 May 2024: अलीराजपुर में चचेरी बहनें नदी में डूबीं, पृथ्वीपुर में में घर पर गिरी बिजली के तार

Latest MP news in Hindi Live
X
एमपी की बड़ी खबरें
Madhya Pradesh Today News Hindi: मध्प प्रदेश के लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद भाजपा कांग्रेस के सीनियर नेता यूपी-बिहार और दिल्ली हरियाणा का रुख कर लिया है। मुख्यमंत्री मोहन  यादव बुधवार को दिल्ली, झांसी और रोहतक में चुनावी सभाएं करेंगे। जबकि, दिग्विजय सिंह झांसी में दो सभाएं करेंगे। 

Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Breaking Live

  • पृथ्वीपुर में में घर पर गिरी बिजली के तार, दो गंभीर
    निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में बुधवार सुबह विद्युत लाइन टूटकर घर पर गिर गई। हादसे में 6 लोग करंट की चपेट में आ गए। पड़ोसी खुद को बचाते हुए घर में घुसे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सकेरा भड़ारन गांव में सुबह 8 बजे हुए इस हादसे में दो की हालत गंभीर है। बीएमओ एमके जैन ने बताया, 6 लोग झुलस गए थे। जिनका उपचार जारी है।
  • नहाते समय नदी में डूबीं चचेरी बहनें
    अलीराजपुर के चंद्रशेखर आजाद नगर क्षेत्र में चचेरी बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बेहड़वा निवासी रसीला पिता मगन मेढ़ा (13) और इंदिरा पिता सुभाष मेढ़ा (10) सुबह 10 बजे नहाने के लिए तालाब गई थीं। उनके साथ छोटा भाई विजय भी था। नहाते समय दोनों बहनें गहरे पानी में चल गईं, लेकिन वहां से निकल नहीं पाईं।
  • मुरैना में कलयुगी बेटे ने किया दोहरा हत्याकांड
    मुरैना में एक बेटे ने अपने माता-पिता को सरिया से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। दरअसल यह पूरा मामला एमपी के मुरैना जिले के बसैया थाना क्षेत्र के कुतवार गांव का है। जहां 32 वर्षीय युवक(खरेंद्र शर्मा) ने रात में सोते समय अपने बुजुर्ग माता-पिता की निर्मम हत्या कर दी और घर से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक, मानसिक रूप से बीमार बेटे ने अपने 70 वर्षीय पिता ओम प्रकाश शर्मा और मां 65 वर्षीय उर्मिला शर्मा की सरिया से पीट-पीटकर हत्या की है। हत्या करने के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
  • MP में 30,799 नर्सिंग स्टूडेंट्स की परीक्षाएं शुरू
    मध्य प्रदेश के नर्सिंग स्टूडेंट्स की परीक्षाएं बुधवार को तीन साल बाद शुरू हो गईं। एडमिशन में फर्जीवाड़े और कागजी कॉलेजों की शिकायत के बाद इनकी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। कोर्ट आदेश पर शुरू हुई इन परीक्षाओं के लिए प्रदेशभर में 181 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 30 हजार 799 स्टूडेंट्स शामिल होंगे।
  • MP में बारिश के साथ बढ़ेगी के साथ बढ़ेगी तपिश
    मध्य प्रदेश में पिछले चार दिन से आंधी-बारिश का सिस्टम एक्टिव है। कई हिस्सों में ओलावृष्टि भी हो रही है। मौसम विभाग ने बुधवार को भी भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर और सागर संभाग के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल छाए रहेंगे, लेकिन तपिश बढ़ने का भी अनुमान है।
  • मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली हरियाणा और यूपी दौरे पर
    मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में चुनावी प्रचार करेंगे। सीएम सुबह 10.30 बजे नई दिल्ली से हरियाणा के रोहतक पहुंचकर बाबा मस्तनाथ इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद 11.15 बजे कोसली विधानसभा के बेरली में रैली को संबोधित करेंगे। 3 बजे झांसी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ रोड शो और शाम 7.15 बजे झांसी से नई दिल्ली पहुंचकर पश्चिम दिल्ली के उत्तमनगर और रात 8.40 बजे उत्तम पश्चिम दिल्ली में जनसभा को संबोधित करेंगे।
  • दिग्विजय सिंह झांसी में करेंगे चुनाव प्रचार
    कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह उत्तर प्रदेश झांसी में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप जैन के समर्थन में जनसभा संबोधित करेंगे। दिग्विजय झांसी के महरौली में शाम 4 बजे और शाम 7 बजे मऊरानीपुर में दूसरी जनसभा करेंगे।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story