मध्यप्रदेश की सात सीटों पर नामांकन वापसी आज: जानें किस संसदीय क्षेत्र से कितने उम्मीदवारों ने दाखिल किए पर्चे

Lok Sabha Chunav 2024 
X
Lok Sabha Chunav 2024 
Lok Sabha chunav 2024: MP की सात लोकसभा सीटों के लिए दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया हो चुकी है। सतना, खजुराहो, टीकमगढ़, रीवा, नर्मदापुरम, बैतूल और दमोह में 93 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। आज वापसी का आखिरी दिन है।

Lok Sabha chunav 2024: मध्यप्रदेश में दूसरे चरण की सात सीटों के लिए नामांकन पत्र जमा हो चुके हैं। सतना, खजुराहो, टीकमगढ़, रीवा, नर्मदापुरम, बैतूल और दमोह में 93 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। आज सातों सीटों पर प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो जाएगी। दोपहर बाद तीन बजे तक नामांकन वापसी का समय तय है। इसके बाद रिटर्निंग अधिकारी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर देंगे। इस प्रक्रिया के बाद 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार तेज हो जाएगा और प्रत्याशियों के चुनावी खर्च और चुनाव प्रचार पर चुनाव आयोग की निगरानी बढ़ जाएगी। 12 अप्रैल से तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

16 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज
बता दें कि 28 मार्च से मध्यप्रदेश की सात सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। 4 अप्रैल तक नामांकन जमा किए गए थे। 5 अप्रैल तक चली नाम-निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी में 16 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज हुए। इसके बाद की स्थिति के अनुसार, टीकमगढ़ में 8 प्रत्याशी, दमोह में 16, खजुराहो में 14, सतना में 20, रीवा में 14, नर्मदापुरम में 12 और बैतूल में 9 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए। स्क्रूटनी में टीकमगढ़ में 2, दमोह में 2, खजुराहो में 5, सतना में 2 और रीवा में 5 प्रत्याशियों के नामांकन रिजेक्ट किए गए।

2024: जानें किन सीटों पर कब होगा मतदान

तारीख सीट सीट का नाम
19 अप्रैल 2024 6 सीधी, शहडोल, जबलपुर
मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा
26 अप्रैल 2024 7 टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो
सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल
7 मई 2024 8 मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना
सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़
13 मई 2024 8 देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम
धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा

पहले चरण में इन सीटों पर इतने प्रत्याशी ने भरे नामांकन
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 19 अप्रेल से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। 27 मार्च पर्चा दाखिल हुए थे। 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 30 अप्रेल तक नाम वापसी हुई थी। इसके बाद सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में 19 अप्रेल को होने वाले मतदान के लिए 88 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे थे। इन क्षेत्रों में अब दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के दौरे और सभाएं तेज हो गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story