Bhopal: केरल के प्रसिद्ध जादूगर गोपीनाथ मुथुकड़ पहुंचे भोपाल, दिव्यांगजनों के सामाजिक समावेशन पर चला रहे जागरूकता अभियान

Magician Gopinath Muthukad
X
जादूगर गोपीनाथ मुथुकड़।
भोपाल आए केरल के सुप्रसिद्ध जादूगर एवं प्रेरक वक्ता गोपीनाथ मुथुकड़ जागरूकता अभियान में शामिल हुए।

मधुरिमा राजपाल, भोपाल: भोपाल आए केरल के सुप्रसिद्ध जादूगर एवं प्रेरक वक्ता गोपीनाथ मुथुकड़ जागरूकता अभियान में शामिल हुए। जहां उन्होंने बताया कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण विभाग के सहयोग से दिव्यांगजनों के सामाजिक समावेशन पर जागरूकता अभियान चला रहे हैं।

बता दें, यह अभियान 6 अक्टूबर 2024 को कन्याकुमारी से आरंभ हुआ था और देश के विभिन्न हिस्सों से गुजरते हुए 3 दिसंबर 2024 को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में संपन्न होगा।

ये भी पढ़ें: लाइन के काम के चलते बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस निरस्त, सोमनाथ एक्सप्रेस बदले मार्ग से चलेगी

दिव्यांग बच्चों से किया संवाद, जादू के माध्यम से बढ़ाई प्रेरणा
इस अवसर पर मुथुकड़ ने कॉम्पोजिट रीजनल सेंटर फॉर पर्सन्स विद डिसएबिलिटीज (सीआरसी), खजूरीकलां में दिव्यांग बच्चों से संवाद किया और जादू के माध्यम से उनकी प्रेरणा बढ़ाने का प्रयास किया। उन्होंने अपने जादू के प्रदर्शन से दिव्यांगता के प्रति समाज की सोच में सकारात्मक बदलाव लाने का संदेश भी दिया। गोपीनाथ का स्वागत मलयाली समुदाय के सदस्यों ने किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story