सच्चे दोस्तों की दुखद दास्तां: साथी की एक्सीडेंट में मौत हुई तो दोस्त ने घरवालों को भेजा वीडियो- 'दोस्त मर गया, मैं भी मर रहा हूं'

Suicide in Delhi
X
इंपीरियल क्लब में काम करने वाले एक शख्स ने की आत्महत्या
झाबुआ में दिल को झकझोर देने वाली घटना हुई। दो दोस्त बाबा महाकाल के दर्शन कर उज्जैन से घर लौट रहे थे। हाईवे पर एक बाइक ने बाइक सवार दोस्तों को टक्कर मार दी। हादसे में एक दोस्त की मौत हो गई। दोस्त की मौत से दुखी होकर दूसरे ने फंदा लगा लिया।

भोपाल। 'मेरा दोस्त मर गया है, मैं भी मर रहा हूं' युवक ने वीडियो बनाकर यह बात अपने परिजनों से कही और फांसी लगाकर जान दे दी। मंगलवार को लोगों ने युवक का शव जंगल में पेड़ पर लटका देखा। सूचना पर पुलिस और परिजन पहुंचे। युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। मामला धार जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र का है।

पूरा मामला: वीडियो में युवक ने फांसी लगाने वाली जगह भी बताई
दो दोस्त नरवेसिंह (29) और कांति (28) झाबुआ से बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे। दर्शन के बाद दोनों अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। सोमवार रात 12:30 बजे इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर दूसरी बाइक ने बाइक सवार दोस्तों को टक्कर मार दी। घटना में नरवेसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। कांति अपने दोस्त की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन स्थित धुलेट तिराहे के समीप पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव फांसी पर लटका मिला।

'घरवालों को परेशान मत करना'
मरने से पहले कांति ने ने वीडियो बनाकर अपने परिजन को भेजा। वीडियो में युवक आदिवासी भोषा में कह रहा है कि सभी लोगों से कह रहा हूं कि मेरा दोस्त मर गया है। मैं भी मर रहा हूं। किसी को परेशान मत करना। घरवालों को भी परेशान मत करना। युवक ने फांसी लगाने वाले स्थान को भी बताया।

'मेरा खास दोस्त था इसलिए मैं भी मर रहा हूं'
परिजन को भेजे वीडियो में कांति ने यह भी कहा कि नरवेसिंह मेरा खास दोस्त था। इसलिए 'मैं भी मर रहा हूं' युवक ने वीडियो में बताया कि वह राजगढ़ रोड़ चौकड़ी पर पेड़ के नीचे मर रहा है। युवक के परिजनों ने बताया कि दोनों युवकों के बीच गहरी दोस्ती थी। दोनों जहां भी जाते थे साथ ही जाते थे। दोनों युवक सोमवार सुबह उज्जैन महाकाल दर्शन करने के लिए निकले थे। जहां से लौटते समय राजगढ़ के समीप आमने-सामने बाइक टकराने से हादसा हुआ। एक दोस्त की मौत हो गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story