MP News: तिरुचिरापल्ली NIT से गायब इंदौर की छात्रा का 3 सप्ताह बाद भी सुराग नहीं, अब मोहन सरकार से गुहार

Indore Ojasvi missing Case: तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) से गायब इंदौर की छात्रा तीन सप्ताह बाद भी सुराग नहीं लगा। पीड़ित परिवार ने अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मदद की गुहार लगाई है। बताया, तमिलनाडु पुलिस की मदद से उन्होंने काफी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
ओजश्वी का मोबाइल भी बंद है
दरअसल, इंदौर की ओजश्वी तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) से मास्टर्स ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) कर रही है। तीन सप्ताह पहले वह अचानक लापता हो गईं उनका मोबाइल भी बंद है।
माता पिता को लिखा था पत्र
इंदौर में रहने वाले माता-पिता ने बताया, ओजश्वी परेशान थी। उनके पिता नुतेश गुप्ता ने बताया कि 15 सितंबर को एनआईटी छात्रावास से गायब होने के पहले उसने एक पत्र लिखा था। जिसमें उसने कक्षा प्रतिनिधि बनने के बाद मानसिक प्रताड़ना और दबाव का जिक्र किया है।
यह भी पढ़ें: धार कलेक्टर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट: इंदौर हाईकोर्ट ने अवमानना के मामले में सुनाया सख्त निर्णय
इंदौर पुलिस ने किया आश्वसत
ओजस्वी के माता-पिता ने तमिलनाडु पुलिस की मदद से बेटी को तलाशने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। अब उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार और इंदौर पुलिस से बेटी को तलाशे जाने की गुहार लगाई है। इंदौर के पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता ने समाचार एजेंसी को बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने अधिकारियों से चर्चा की है। इंदौर पुलिस अब बेटी को तलाशने में मदद करेगी।
उज्जैन की बेटी ओजस्वी गुप्ता, जो तमिलनाडु के प्रतिष्ठित कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी, पिछले एक महीने से लापता है।
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) September 30, 2024
बेटी के माता-पिता गहरी चिंता में हैं, और तमाम आश्वासनों के बावजूद सरकार द्वारा उसे ढूँढने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
मेरा मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से… pic.twitter.com/eA183xCE7O
जीतू पटवारी ने भी की मदद की गुहार
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी मुख्यमंत्री मोहन यादव से ओजश्वी को ढूंढने में मदद की अपील की है। X पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा कि उज्जैन की बेटी ओजस्वी गुप्ता तमिलनाडु के प्रतिष्ठित कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी, पिछले एक महीने से लापता है। माता-पिता गहरी चिंता में हैं। तमाम आश्वासनों के बावजूद सरकार ने उसे तलाशने ठोस कदम नहीं उठाए।