अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव: गोवा में एमपी टूरिज्म बोर्ड ने किया 'नॉलेज सेशन', फिल्म टूरिज्म पॉलिसी 2.0 जल्द होगी जारी

IND vs AUS Fantasy Team
X
IND vs AUS Fantasy Team
भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 55वें संस्करण में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा नॉलेज सेशन का आयोजन किया।

भोपाल। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा गोवा में चल रहे 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आई.एफ.एफ.आई) में सहभागिता कर प्रदेश में फिल्म शूटिंग संभावनाओं का प्रचार किया। प्रमुख सचिव पर्यटन व संस्कृति विभाग शिव शेखर शुक्ला व अपर प्रबंध संचालक बिदिशा मुखर्जी द्वारा फिल्म निमार्ता, निर्देशक, अभिनेताओं को प्रदेश में फिल्म परियोजनाओं की शूटिंग के लिए आंमत्रित किया।

फिल्म महोत्सव के दौरान टूरिज्म बोर्ड द्वारा गुरुवार को एक नॉलेज सेशन आयोजित किया। ‘लाइट्स, कैमरा, सहयोग: मध्य प्रदेश में फिल्मांकन के लिए सरकार और उद्योग साझेदारी’ सीरीज में सभी ने अपने विचार व्यक्त किए। शिव शेखर शुक्ला ने कहा- मध्य प्रदेश को 2017 और 2020 के लिए 2 बार फिल्म अनुकूल राज्य का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर गर्व है।

फिल्म टूरिज्म पॉलिसी 2.0 जल्द
शिव शेखर शुक्ला ने जानकारी दी कि देशभर के फिल्मकारों, फिल्म उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों व हितग्राहियों से मिले सुझावों के आधार पर म.प्र. फिल्म टूरिज्म पॉलिसी में बदलाव किए जा रहे हैं। फिल्म टूरिज्म पॉलिसी 2.0 को जल्द जारी किया जाएगा, जो राज्य में फिल्म शूटिंग को और अधिक प्रोत्साहित करने के लिए तैयार की गई एक नई और समग्र नीति होगी। इसका उद्देश्य फिल्म निमार्ताओं को अतिरिक्त सुविधाएं और प्रोत्साहन प्रदान करना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story