Logo
MP Weather: एमपी में इन दिनों भीषण गर्मी के बीच कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली। नौतपा के कारण प्रदेश में गर्मी का कहर काफी बढ़ गया था लेकिन इस दौरान पड़ी ठंडी फुहारें तापमान में गिरावट लाएंगी।

MP Weather: एमपी में इन दिनों भीषण गर्मी के बीच कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली। नौतपा के कारण प्रदेश में गर्मी का कहर काफी बढ़ गया था लेकिन इस दौरान पड़ी ठंडी फुहारें तापमान में गिरावट लाएंगी। शनिवार को मौसम के दो रूप देखने को मिले।

मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में पाकिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। जो द्रोणिका का रूप लिया हुआ है। वहीं यह चक्रवात दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में बनता दिखाई दे रहा है। जिसके कारण गुजरात और राजस्थान से गर्म हवाएं लगातार मध्य प्रदेश में प्रवेश कर रही हैं। वहीं बंगाल की खाड़ी में रेमल तूफान उठा हुआ है, जो समुद्र के रास्ते उत्तर-पश्चिमी दिशा में प्रवेश कर रहा है। जिसकी वजह से प्रदेश दोहरी मार झेल रहा है।

इन जिलों में जारी लू अलर्ट
मौसम विभाग ने एमपी के कई जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। जिसमें अलीराजपुर, झाबुआ, गुना, शिवपुरी, भिंड, शाजापुर, आगर मालवा, श्योपुरकलां, उज्जैन, टीकमगढ़, निवाड़ी, भोपाल, पन्ना, छतरपुर,  विदिशा, रायसेन, देवास, मंदसौर,नीमच, सीहोर, हरदा, अशोकनगर, ग्वालियर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सागर, दतिया, मुरैना, मैहर और दमोह जिला शामिल है।

कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना
सोमवार को मौसम विभाग के मुताबिक करीब एक दर्जन से अधिक जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। रविवार 26 मई को प्रदेश के कई हिस्सों में धूप-छांव के साथ जोरदार बारिश देखने को मिली। इस बारिश से आम लोगों को काफी राहत मिली तो वहीं कई जगहों पर जन-जीवन अस्त व्यस्त भी हुआ।

खंडवा-बुरहानपुर में मूसलाधार बारिश
रविवार के दिन नौतपे के बीच बुरहानपुर और खंडवा में जमकर बारिश हुई। शाम के समय घने बादलों की गर्जना ने लोगों को डरा दिया। इस दौरान करीब इन दो जिलों में आधे घंटे मूसलाधार बारिश हुई।  जिसके कारण यहां बारिश से मौसम में ठंडक आई और आमजन को उमस से राहत मिली।

खंडवा में बारिश के बीच काफी उत्पात भी देखने को मिला। बारिश के दौरान हवा चली और आंधी के साथ तूफान आया। जिसके कारण कई पेड़ धराशायी हो गए। काफी देर तक रास्ते बंद रहे। हालांकि खंडवा में दिनभर तेज धूप निकली रही लेकिन शाम होते-होते मौसम का मिजाज बदल गया। 

5379487