Gwalior: देर रात मैरिज गार्डन में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

MP News: ग्वालियर के झांसी रोड इलाके में शुक्रवार देर रात बंधन मैरिज गार्डन में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे गार्डन को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कंप्यूटर, साउंड सिस्टम और शामियाना समेत इंटीरियर का सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुँचीं और आग पर काबू पाया।
कैसे लगी आग?
शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि गार्डन में रात के समय एक कार्यक्रम चल रहा था, तभी अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद वहाँ अफरातफरी मच गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
दमकल की सात गाड़ियों ने पाया काबू
जैसे ही घटना की जानकारी प्रशासन को मिली, तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को मौके पर भेजा गया। दमकल की सात गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका था।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने इस घटना के बाद मैरिज गार्डन और बड़े समारोह स्थलों को सुरक्षा मानकों का पालन करने और आग से बचाव के इंतज़ाम मजबूत करने की सलाह दी है। साथ ही, इलेक्ट्रिकल उपकरणों की नियमित जांच करने की हिदायत भी दी गई है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।