ग्वालियर चिड़ियाघर में बड़ी खुशखबरी: सफेद टाइगर मीरा ने 3 शावकों को दिया जन्म, मोहन यादव ने शेयर किया वीडियो

Gwalior Gandhi Zoological Park
X
Gwalior Gandhi Zoological Park
मध्यप्रदेश के लिए बड़ी खुशखबरी है। ग्वालियर चिड़ियाघर में सफेद बाघिन मीरा ने तीन शावकों को जन्म दिया है। बाघों का कुनबा बढ़ने से सीएम मोहन यादव ने खुशी जाहिर करते हुए नवजात  शावकों का स्वागत किया है।

Gwalior Gandhi Zoological Park: मध्य प्रदेश में दुर्लभ सफेद बाघों का कुनबा तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार 5 अगस्त को ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में सफेद बाघिन मीरा ने तीन शावकों को जन्म दिया। दो शावक सफेद और एक पीला है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वीडियो शेयर कर शावकों के आने की खुशी जाहिर की है। तीन नए शावकों को मिलाकर चिड़ियाघर में 14 साल में 18 शावकों का जन्म हो चुका है। इन्हें एक्सचेंज तौर पर दिल्ली, जयपुर, नैनीताल, बिलासपुर समेत दूसरे चिड़ियाघरों में भेजा जा चुका है।

सीएम मोहन यादव की एक्स पर पोस्ट
सीएम मोहन यादव ने एक्स पर Tweer कर खुशी जाहिर की है। सीएम ने लिखा है कि नवजात शावकों का स्वागत है...। ग्वालियर के चिड़ियाघर में सफेद बाघिन मीरा ने तीन शावकों को जन्म दिया है। नए मेहमानों के आने से हम मध्यप्रदेशवासी आनंदित एवं हर्षित हैं। बाघों का कुनबा निरंतर बढ़ता रहे और टाइगर स्टेट के सम्मान से मध्यप्रदेश सर्वदा गौरवान्वित होता रहे, यही शुभेच्छा।

40 दिन पहले दुर्गा ने तीन शावकों को दिया था जन्म
बता दें कि ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान में 40 दिन पहले टाइग्रेस दुर्गा ने 1 नर और 2 मादा शावकों को जन्म दिया था। आइसोलेशन में रहने के बाद सोमवार को तीनों केज से बाहर आए। खुले मैदान में टाइग्रेस के साथ घूमते दिखे। सोमवार को ही जू में बोर्ड लगाकर प्रबंधन ने टूरिस्ट्स से इनके नाम मांगे गए। पर्यटकों ने बोर्ड पर 150 नाम लिखे हैं। लोगों ने ज्योतिरादित्य, शिवराज, नरेंद्र सिंह जैसे नाम सुझाए हैं। मादा शावकों का नाम इमरती, शोभा, समीक्षा रखने का सुझाव दिया है। बता दें कि इससे पहले 2023 में दुर्गा ने दो शावकों को जन्म दिया था।

इसे भी पढ़ें: MP में बढ़ा सफेद बाघ का कुनबा, ग्वालियर चिड़ियाघर में बाघिन दुर्गा ने जन्मे 3 शावक, 1 वाइट

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story