मंडला में डायरिया का प्रकोप: PHE मंत्री के गृह गांव ठरका में दूषित पानी पीने से लोग बीमार, 20 से ज्यादा जिला अस्पताल में भर्ती 

Mandla Diarrhea outbreak
X
मंडला के ठरका गांव में डायरिया का प्रकोप।
Mandla Diarrhea Outbreak: मंडला जिले में मध्य प्रदेश की PHE मंत्री संपतिया उइके के गृहगांव ठरका में दूषित पानी पीने से 20 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। जिला अस्पताल में उपचार जारी है।  

Mandla Diarrhea Outbreak: मध्यप्रदेश में मंडला जिले के ठरका गांव में डायरिया का प्रकोप है। यहां उल्टी दस्त के 20 से ज्यादा मरीज मिले हैं। जिन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र बम्हनी में भर्ती कराया गया है। आराम न मिलने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। ठरका PHE मंत्री संपतिया उइके का गृह गांव है।

PHE मंत्री के गृहगांव में उल्टी दस्त की शिकायत मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंम मच गया। बम्हनी से स्वास्थ्य महकमे की टीम ठरका गांव पहुंची और ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर जररूी दवाएं उपलब्ध करा रही है।

जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि शनिवार रात से अब तक 15-20 मरीज भर्ती कराए जाए चुके हैं। यह लोग दूषित पानी पीने से डायरिया की चपेट में आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची है।

ग्रामीणों ने बताया कि डायरिया का प्रकोप वार्ड-3 में फैला है। नलजल योजना के तहत बनी टंकी का पानी पीने से यह स्थिति बनी है। डायरिया गांव के अन्य इलाके में न फैले, इसके लिए प्रशासन को प्रयास करना चाहिए। गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story