Bhopal News : भोपाल में खुले पड़े हैं गहरे चेंबर, मानसून से पहले नहीं दिख रही निगम की तैयारियां  

Open Chambers
X
भोपाल में खुले पड़े हैं गहरे चेंबर
Bhopal News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के औद्योगिक इलाके में गहरे चेंबर खुले पड़े हैं, जो कि जानलेवा भी साबित हो सकते हैं। इसके बावजूद भी नगर पालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

Bhopal News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के औद्योगिक इलाके में गहरे चेंबर खुले पड़े हैं, जो कि जानलेवा भी साबित हो सकते हैं। इसके बावजूद भी नगर पालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इस क्षेत्र में खुले पड़े गहरे चेंबर दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं।

गली मोहल्लों में खुले पड़े गहरे-गहरे चेंबर
प्री मानसून का समय शुरू होने वाला है, लेकिन औद्योगिक क्षेत्र में नगर पालिका की तैयारियों दिखाई नहीं दे रही हैं। इतना ही नहीं गली मोहल्लों में खुले पड़े गहरे-गहरे चेंबर, नगरवासियों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकते हैं। ऐसा ही एक चेंबर पटेल नगर की जैन मंदिर के सामने सीसी रोड पर खुला पड़ा हुआ है। इस खुले चेंबर की लंबाई और चैड़ाई इतनी अधिक है कि इसमें बाइक का एक हिस्सा भी समा सकता है।

नगरपालिका की लापरवाही से बड़ा हादसा
चेंबरों की गहराई को लेकर बताया गया है कि एक आम आदमी अगर गलती से इसमें चला जाए तो वह पूरा ही डूब सकता है। नगरपालिका कार्यालय के आस पास भी चेंबर की जाली टूटी पड़ी है, जिससे यहां से निकलने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। नगरपालिका की इस लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता है।

नगर पालिका सीएमओ, सुधीर उपाध्याय का कहना है
इस घटना को लेकर नगर पालिका सीएमओ, सुधीर उपाध्याय का कहना है कि नगर पालिका द्वारा बरिश पूर्व की तैयारी की जा रही है, जिसमें ऐसी जगह जहां जलभराव होता है, वहां चिन्हित किया जा रहा है। साथ ही जहां चैंबर खुले हुए हैं, उन्हे ढकवाया जाएगा। बता दें कि बारिश के दौरान अधिकतर स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन जाती है। कई बार सड़कों पर पानी जमा होने कारण वाहन चालकों को गहराई वाले स्थान नजर नहीं आते हैं, जिससे कि हादसे हो जाते हैं। ऐसे में यह जरुरी है कि बारिश के दौरान दुर्घटना को दावत दे रहे ऐसे स्थानों पर पहले से ही काम कराया जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story