श्मशान घाट पर खेती: दबंगों ने मरघट पर कब्जा कर उगा दी मक्के की फसल, महिला की मौत के बाद टूटा सब्र

farming in crematorium
X
farming in crematorium
मध्यप्रदेश के दमोह में गुंडागर्दी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दबंगों ने बासी गांव के श्मशान घाट पर कब्जा कर वहां मक्के की फसल उगा दी। अंतिम संस्कार नहीं कर पाने से परेशान लोगों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

Damoh News: दमोह में दबंगों ने आतंक मचा दिया। जबरदस्ती तेंदूखेड़ा के बासी गांव के श्मशान घाट पर कब्जा कर खेती करना शुरू कर दिया। मरघट की जमीन पर दबंगों ने मक्के की फसल उगा दी। लोग अंतिम संस्कार करने को मोहताज रहे। बुजुर्ग की मौत के बाद लोगों का सब्र टूटा। दबंगों के आतंक से परेशान लोगों ने चुप्पी तोड़ी और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। अधिकारियों ने गांव वालों को अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया है।

भगवान से प्रार्थना: फसल कटने तक किसी की मृत्यु न हो
जानकारी के मुताबिक, तेंदूखेड़ा ब्लॉक के बासी गांव में दबंगों ने पंचायत की जमीन पर बने शमशान घाट पर कब्जा कर लिया है। मरघट की जमीन पर दबंगों ने मक्के की फसल भी उगा दी। दबंगों के खौफ में जी रहे गांव वालों ने भगवान से प्रार्थना करना शुरू कर दिया कि जब तक फसल न कट जाए गांव में किसी की मृत्यु न हो। क्योंकि दबंगों से बहस करने में सभी को डर लगता है।

बुजुर्ग महिला की मौत के बाद टूटा सब्र का बांध
एक दिन गांव में एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई तो लोगों को मजबूरी में मक्के की खड़ी फसल के बीच से शव ले जाना पड़ा। अंतिम संस्कार के लिए निर्धारित स्थल पर फसल के बीच लोगों ने डर और दशहत के साथ अंतिम संस्कार किया, ताकि फसल को किसी प्रकार का कोई नुकसान न पहुंचे, लेकिन कुछ देर लोगों का सब्र टूट गया और ग्रामीणों में श्मशान घाट की तस्वीर कैद कर प्रशासन के अधिकारियों को भेजी। प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।

सीईओ बोले-जल्द होगी कार्रवाई
जिला पंचायत सीईओ का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि भिंड की गजना पंचायत में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। श्मशान घाट की जमीन पर दबंगों ने अतिक्रमण कर लिया था। अंतिम संस्कार करने को मोहताब ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन ने कार्रवाई की और श्मशान की जमीन से दबंगों का कब्जा हटाया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story