कटनी में दादी-पोते की बेरहमी से पिटाई: GRP थाना प्रभारी समेत 6 सस्पेंड, Video वायरल होने पर एक्शन में CM मोहन यादव

CM Mohan Yadav
X
CM Mohan Yadav
MP News: मध्यप्रदेश के कटनी जीआरपी थाने का वीडियो वायरल होने के बाद  सीएम मोहन यादव ने एक्शन लिया है। छह पुलिसकर्मी सस्पेंड करने के निर्देश दिए गए हैं।

MP News: मध्यप्रदेश के कटनी जीआरपी थाने का वीडियो वायरल होने के बाद सीएम मोहन यादव ने एक्शन लिया है। छह पुलिसकर्मी सस्पेंड करने के निर्देश दिए गए हैं। CM मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। संज्ञान में आने के बाद जांच के लिए आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़े- कटनी में GRP की हैवानियत: दादी-पोते को थाने में बंदकर पीटा, Video वायरल होते ही TI लाइन अटैच, पीड़ितों से मिलेंगे PCC चीफ

तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश
सीएम ने एक्स पर लिखा, "थाना G.R.P कटनी के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा मारपीट का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मेरे संज्ञान में आने पर तुरंत आज सुबह DIG Rail को जांच हेतु मौके पर भेजने का निर्देश दिया गया। प्रारंभिक जांच में त्कालीन थाना प्रभारी जी.आर.पी कटनी सहित एक प्रधान आरक्षक और चार आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए है। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यह सुनिश्चित हो कि भविष्य में इस तरह के कदाचार की पुनरावृत्ति नहीं हो।"

आईजी रेलवे के नेतृत्व में होगी जांच
इस मामले पर जबलपुर रेलवे के एसपी सिमाला प्रसाद ने कहा, "हमने ओरिजन वीडियो देखा। ऑफिस में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। टीआई अरुण को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही पांच अन्य पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया गया है जो वीडियो में दिखा दे रहे हैं। पूरे मामले की जांच आईजी रेलवे मोनिका शुक्ल के नेतृत्व में होगी।"

कांग्रेस हमलावर
बता दें, मध्य प्रदेश के कटनी जीआरपी थाने में दादी-पोते को बंधक बनाकर मारपीट की गई है। बुधवार, 28 अगस्त को घटना का वीडियो सामने आने के बाद एक्शन लिया गया है, लेकिन कांग्रेस घटना को लेकर आक्रोशित है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कमलनाथ और जीतू पटवारी समेत ने इसे दलित प्रताड़ना करार देते हुए सरकार को घेरा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story