फेसबुक पर दोस्ती के बाद प्यार, अब सुसाइड: जबलपुर में प्रेमिका के घर जाकर युवक ने लगाई फांसी, जानें पूरा मामला

Suicide Case
X
कोटा में महिला ने की आत्महत्या।
Jabalpur Suicide: मध्यप्रदेश के जबलपुर में युवक ने प्रेमिका के घर जाकर फांसी लगा दी। प्रेमी की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक ने सुसाइड के लिए प्रेमिका का घर क्यों चुना? इसका पता लगाने पुलिस जांच कर रही है।

Jabalpur Suicide: प्रेमिका के घर जाकर युवक ने फांसी लगा दी। फंदे पर तड़प रहे युवक को नीचे उतारा, तब उसकी मौत हो गई। पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। युवक ने सुसाइड के लिए प्रेमिका का घर क्यों चुना? इसका कारण जानने पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने युवती और उसकी मां के अलावा मृतक के पिता के भी बयान दर्ज किए कर लिए हैं। घटना जलबपुर के अधारताल इलाके के सुहागी की है।

फेसबुक पर दोस्ती के बाद प्यार
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी अंश कुमार पटेल की 3 साल पहले फेसबुक पर 21 साल की युवती से दोस्ती पर हुई। दोस्ती प्यार में बदल गई। युवती के पिता की मौत हो चुकी है। वह अपनी मां के साथ रहती है। अंश अक्सर युवती के घर आया-जाया करता था। दोनों के रिश्ते से उसकी मां को भी कोई आपत्ति नहीं थी। 21 साल की प्रेमिका और उसकी मां सब्जी व्यापारी हैं।

'मैं घर जा रहा हूं'
शनिवार रात 8 बजे अंश युवती की सब्जी दुकान पर गया। थोड़ी देर तक बैठा रहा। फिर घर की चाबी मांगी। युवक ने युवती से कहा कि मैं घर जा रहा हूं, आप लोग आ जाना। रात 10.30 बजे युवती और उसकी मां घर पहुंचे तो दरवाजा खुला था। अंदर कमरे में अंश पंखे के सहारे फांसी के फंदे पर लटककर तड़प रहा था। उसे नीचे उतारा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

लड़के के पिता नहीं चाहते थे दोनों साथ रहें
जानकारी के मुताबिक, अंश के पिता नहीं चाहते थे दोनों साथ रहें। लड़के के पिता ने लड़की और अंश को समझाया था कि एक-दूसरे से दूर रहें लेकिन दोनों ही मानने को तैयार नहीं थे। शाम को अंश घर से यह कहकर निकला था कि 9 बजे तक लौटकर आ रहा हूं। रात को उसके सुसाइड की खबर मिली। पुलिस ने परिजन के बयान दर्ज कर लिए हैं। जांच के बाद कारण सामने आएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story