MP में युवा कांग्रेस का पोस्टर लांच: लाडली बहनों व युवाओं को हक दिलाने चलाएंगे प्रदेशव्यापी अभियान, भोपाल में हुआ मंथन 

Youth Congress meeting in Bhopal
X
MP में युवा कांग्रेस का पोस्टर लांच, प्रदेशभर में चलेगा अभियान।
MP Youth Congress poster launch: मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस ने सोमवार को भोपाल कार्यालय में मंथन के बाद पोस्टर लांच किया है। जिसमें विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा द्वारा किए गए वादे याद दिलाते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव से सवाल किए गए हैं।

MP Youth Congress poster launch: मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस लाडली बहनों व युवाओं को हक दिलाने प्रदेशव्यापी अभियान चलाएगी। भोपाल के पीसीसी कार्यालय में सोमवार को मंथन के बाद पोस्टर लांच किया गया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, मुकेश नायक, मितेंद्र दर्शन सिंह सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

इस दौरान युवा कांग्रेस ने एक पोस्टर लांच किया। 'क्या हुआ तेरा वादा' नाम से लांच इस पोस्टर में प्रमुख तौर पर भाजपा सरकार के सात वादे शामिल किए गए हैं। पोस्टर में मुख्यमंत्री मोहन यादव से सवाल करते हुए पूछा गया है कि प्रदेश के 2.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी कब मिलेगी। प्रत्येक परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार कब मिलेगा। 1.3 करोड़ लाडली बहनों को पक्के आवास कब मिलेंगे। साथ ही किसानों को गेहूं धान पर घोषित की गई न्यूनतम समर्थन कीमत कब मिलेगी।

कांग्रेस के भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में सोमवार को युवक कांग्रेस का महामंथन हुआ। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी व नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी मौजूद रहे। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन ने प्रदेशभर से आए युकां पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ हर जिले में आंदोलन किए जाएंगे।

बैठक में युवक कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहे। पार्टी के सीनियर नेताओं ने मार्गदर्शन किया। साथ ही रविवार को नर्सिंग घोटाले को लेकर किए गए विरोध प्रदर्शन के लिए हौसला आफजाई की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story