MP News: भोपाल की तोशीबा कोहली खरे ने जीता मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2024 का खिताब, 35 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया

Toshiba Kohli Khare
X
Toshiba Kohli Khare
Bhopal: भोपाल की तोशीबा कोहली खरे ने मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2024 का खिताब हासिल किया।

आशीष नामदेव, भोपाल। प्रख्यात संस्थान डेजल इवेंट्स के द्वारा क्राउन प्लाजा नई दिल्ली में मिस एंड मिसेज यूनाइटेड नेशंस आयोजित किया गया। जिसमें भारत सहित यूनाइटेड नेशंस के कई देशों से 35 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के पांच राउंड के पड़ाव पार करने के बाद भारत के प्रतिभागियों के बीच भोपाल की तोशीबा कोहली खरे ने मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2024 का खिताब हासिल किया।

Toshiba Kohli Khare
Toshiba Kohli Khare

तोशीबा एक कॉरपोरेट ट्रेनर और मॉडल है। जो प्राइड ऑफ मध्य प्रदेश, मोस्ट स्टाइलिश आइकॉन ऑफ एजुकेशन इंडस्ट्री और मिसेज भोपाल 2017 जैसे खिताब जीत चुकी हैं और कई फैशन इवेंट्स की ज्यूरी मेंबर रह चुकी हैं, जिसमें मिस और मिसेस मध्य प्रदेश शामिल है।

ये भी पढ़ें: महिला सुरक्षा पर 10 दिवसीय विशेष अभियान: मै हूं अभिमन्यु का शुभारंभ, एसपी कलेक्टर करेंगे सम्मानित

व्यवहार, बोलने के तरीके और ड्रेस स्टाइलिंग को किया जाता था जज
अपने अनुभव को साझा करते हुए तोशीबा कोहली खरे ने बताया कि जज की सभी प्रतिभागियों की गतिविधियों पर नजर रहती थी। सारे ही प्रतिभागियों को उनके व्यवहार, बोलने के तरीके से लेकर ड्रेस स्टाइलिंग तक जज किया जा रहा था। सुबह 7 से रात 11 बजे तक फाइनलिस्ट अलग-अलग राउंड में बिजी रहते थे। फाइनलिस्ट के बीच इंट्रोडक्शन राउंड, टैलेंट राउंड, क्रिएटिव नेशनल राउंड, कॉकटेल पार्टी, गाउन राउंड, इवनिंग गाउन राउंड यह सभी था। उन्होंने कहा कि इंग्लिश में पीएचडी कर रही हूं और एमए इंग्लिश की टॉपर रह चुकी हूं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story