Bhopal Today News 01 November : रेलवे ने चलाई 22 दिवाली स्पेशल ट्रेनें, रवींद्र भवन में रंगारंग कार्यक्रम

Bhopals today big hindi news in brief of the 19 April 2025 Saturday
X
Bhopal News in Brief, 19 April: एक क्लिक में पढ़ें भोपाल की जरूरी खबरें।
मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर शुक्रवार (01 नवम्बर) शाम 7 बजे रवींद्र भवन में बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी प्रस्तुतियां देंगे। रेलवे ने 22 दिवाली स्पेशल ट्रेन चलाई है।

Bhopal Today News 01 November : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आपको आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

भोपाल की बड़ी खबरें; Bhopal Today Live Update

  • रवींद्र भवन में अंकित तिवारी की परफार्मेेंस
    मध्य प्रदेश स्थापना दिवस का मुख्य समारोह शुक्रवार शाम 7 बजे रवींद्र भवन में होना है। इसमें बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी परफॉर्म करेंगे। एंट्री फ्री है, लेकिन पहले आओ पहले पाओ की व्यवस्था के अनुसार प्रवेश मिलेगा।
  • रेलवे ने दिवाली में चलाई 22 स्पेशल ट्रेनें
    पश्चिम मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 22 दिवाली स्पेशल ट्रेन चलाई है। जो भोपाल रेल मंडल भोपाल, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, सतना, खंडवा, बीना सहित अन्य स्टेशनों से होकर गुजरेंगी।
  • राज्य वन सेवा के इंटरव्यू‎ 21 नवंबर को
    मप्र लोक सेवा आयोग‎(एमपीपीएससी) ने राज्य वन सेवा ‎परीक्षा 2023 के इंटरव्यू की तारीख ‎घोषित कर दी गई है। यह 21 नवंबर को ‎होंगे। इंटरव्यू लेटर 14 नवंबर को‎ जारी कर दिए जाएंगे।
  • यूजी‎ थर्ड ईयर के सप्लीमेंट्री एग्जाम‎ 12 से
    बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) ने अंडर‎ ग्रेजुएट कोर्स के थर्ड ईयर की सप्लीमेंट्री परीक्षा का‎ टाइम टेबल जारी कर दिया है। बीए, बीएससी, ‎बीकॉम, बीबीए, बीसीए की मुख्य परीक्षा 12 नवंबर से शुरू होगी। यह टाइम टेबल ‎रेगुलर और प्राइवेट दोनों तरह के छात्रों पर लागू‎ होगा।

यह भी पढ़ें: Latest MP News 1 November 2024: मध्य प्रदेश का 69वां स्थापना दिवस आज, CM मोहन यादव उज्जैन को देंगे सौगात

  • सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 17 को‎
    एमपी पीएससी की सहायक प्राध्यापक‎ भर्ती परीक्षा के तीसरे और अंतिम ‎चरण की परीक्षा 17 नवंबर को होगी।19 विषयों के 109 पदों ‎के लिए होने वाली इस परीक्षा में 3 ‎हजार से भी ज्यादा अभ्यर्थी शामिल‎ होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story