Bhopal News in Brief, 9 December: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

Bhopals today big hindi news in brief of the 19 April 2025 Saturday
X
Bhopal News in Brief, 19 April: एक क्लिक में पढ़ें भोपाल की जरूरी खबरें।
Bhopal News in Brief, 9 December: भोपाल में सोमवार ( 9 दिसंबर) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।

Bhopal News in Brief, 9 December: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live

भोपाल की 20 से अधिक कॉलोनियों बिजली कटौती

  • भोपाल में सोमवार 9 नवंबर को 20 से अधिक कॉलोनियों में बिजली बंद रहेंगी। बाल विहार, लक्ष्मी टॉकीज रोड, बेलदारपुरा, ओल्ड सेफिया कॉलेज रोड, अलीगंज, जुमेराती, पातरा रोड, भारत टॉकीज चौराहा व आसपास के इलाके में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक कटौती की जाएगी।
  • जनकपुरी, नारायण गुरु हाउसिंग सोसायटी, राज सम्राट कॉलोनी, श्रवणकांत होम्स, इंद्रलोक, प्रकाश नगर, भेल नगर, बसंतकुंज, भारत आजाद नगर, दानिश हिल्स व्यू-1, 3 और 5, वेस्टर्न एवेन्यू व आसपास की कॉलोनियों में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
  • बाग सेवनिया, लक्ष्मी परिसर, उत्सव परिसर इलाके में सुबह 10 से शाम 4 बजे और मिसरोद फेस-1, सलैया क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।

भोपाल में आज के कार्यक्रम

  • नाटक मंचन: शहीद भवन सभागार में शाम 6:30 बजे से राष्ट्रीय नाट्य समारोह के पांचवें दिन नाटक 'दुर्गावती' का मंचन किया जाएगा। नाटक में प्रवेश नि:शुल्क है।
  • फिल्म प्रदर्शन : शौर्य स्मारक में सोमवार को शाम 4 बजे से 'ऑफ विंग्स एंड माउंटेन' का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए स्मारक का टिकट लेना होगा।

सीए फाउंडेशन परीक्षा 16 जनवरी को‎
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड‎ अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया‎ (आईसीएआई) ने सीए (चार्टर्ड‎ अकाउंटेंट) ‎फाउंडेशन परीक्षा की डेट बदली है। पहले यह परीक्षा 14 ‎जनवरी को होनी थी, लेकिन अब ‎16 जनवरी को होगी।‎

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

कलचुरि समाज का विवाह सम्मेलन
कलार समाज ने 10 दिसंबर को सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया है। पूनम चौकसे ने बताया, इसमें दहेज प्रथा और मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों को बंद करने का संकल्प लिया जाएगा। हैहय कलचुरि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय नारायण चौकसे ने कहा, सम्मेलन में आए लोगों को जागरूक करेंगे। ताकि, समृद्ध परिवार के लोग भी अपने बेटे-बेटियों का विवाह सम्मेलन से करें।

इग्नू की परीक्षाएं 9 जनवरी तक
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) की परीक्षाएं 9 जनवरी तक चलेंगी। भोपाल क्षेत्र में 18 सेंटर बनाए गए हैं। इनमें 238 पाठ्यक्रमों के 5 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा में कम्युनिटी हेल्थ कोर्स (सीसीएच) के 423 उम्मीदवार भी शामिल हुए हैं।

भोपाल से 'महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने भारत गौरव पर्यटक ट्रेन शुरू की है। 21 जनवरी 2025 को यह ट्रेन इंदौर स्टेशन से बनेगी। 5 रात और 6 दिन की यात्रा में प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या में दर्शन कराने के बाद वापस लौटेगी। ट्रेन में उज्जैन, देवास, रानी कमलापति, नरसिंहपुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी और सतना स्टेशन से यात्री सवार हो सकेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story