Bhopal News: देह व्यापार के संदेह में रहवासियों ने किया हंगामा, झुग्गी का दरवाजा बंद कर पुलिस बुलाई

Bhopal News
X
देह व्यापार के संदेह में रहवासियों ने किया हंगामा
Bhopal News: कटारा हिल्स थाना क्षेत्र स्थित मदनी नगर में गुरुवार रात करीब आठ बजे उस समय हंगामा हो गया, जब झुग्गी में महिला और नाबालिग समेत दो युवक नजर आए।

प्रकाश भोमरकर
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र स्थित मदनी नगर में गुरुवार रात करीब आठ बजे उस समय हंगामा हो गया, जब झुग्गी में महिला और नाबालिग समेत दो युवक नजर आए। आस पास के लोगों का कहना है कि उड़ा दी कि झुग्गी में पिछले एक महीने से देह व्यापार चल रहा है। कोई महिला की बाहर की युवतियों और नाबालिगों को लेकर आती है और उनसे अनैतिक कृत्य करा रही है। गुरुवार को मदनी नगर की महिलाएं और युवा इकट्ठा हो गए और झुग्गी के बाहर गेट पर ताला लगा दिया।

कटारा पुलिस मौके पर पहुंची और झुग्गी का दरवाजा खुलवाकर वहां से एक युवक और युवती को थाने लेकर पहुंची। कुछ देर बाद एक महिला और दो नाबालिगों को भीड़ थाने लेकर पहुंची थी। पुलिस का कहना है कि झुग्गी में मौजूद लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि वह देह व्यापार नहीं कर रहे थे, बल्कि एक ही परिवार के लोग हैं।

पूछताछ में देह व्यापार नहीं, रिश्तेदार आए थे घर
थाना प्रभारी बिजेंद्र निगम के अनुसार गौरीशंकर आवासीय परिसर से कुछ दूरी पर नगर निगम की पानी के पास मदनी नगर झुग्गी है। मदनी नगर में गंजबासौदा की एक महिला ने झुग्गी खरीदी है। महिला के साथ उसकी बेटी और पति रहता है। पति ट्रक ड्राइवर है और अक्सर काम के सिलसिले में बाहर रहता है। महिला का रिश्तेदार अपनी दो बहनों के साथ उनके घर आया था। बहन का इलाज कराने वह एम्स पहुंचा और वहां देरी होने के कारण शाम को महिला के घर पहुंच गया। इस दौरान झुग्गी के लोगों ने हिंदू संगठन को जानकारी दी कि झुग्गी में अनैतिक गतिविधियां चल रही है। यहां रहने वाली महिला नाबालिग बच्चियों को लेकर पहुंची है और उनसे देह व्यापार करा रही है। हिंदू संगठन इकट्ठा हुआ और भीड़ के साथ झुग्गी पर पहुंचकर झुग्गी का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया।

पुलिस को बुलाया किया हंगामा
हिंदू संगठन और स्थानीय लोग इकट्ठा होने के बाद पुलिस के आने का इंतजार करने लगे। पुलिस पहुंची और झुग्गी का दरवाजा खोला गया। इस दौरान वहां तीन नाबालिग और महिला समेत दो युवक नजर आए। उन्हें देखकर भीड़ का गुस्सा और बढ़ गया। भीड़ ने हंगामा करना शुरू कर दिया। लिहाजा पुलिस वहां से एक लड़की और युवक को थाने लेकर पहुंची। वहां पूछताछ में पता चला कि सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं।

एक महीने से चल रहा है कारोबार
स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां रहने वाली महिला के घर एक महीने से अनैतिक गतिविधियां चल रही है। सुबह से लेकर रात तक यहां अलग-अलग कार से युवक आते हैं। जिस समय मोहल्ले के लोगों ने घर में दबिश दी उस समय घर से शराब और सिरगेट की बदबू आ रही थी। पुलिस की टीम पहुंची और एक युवक और युवती को लेकर वहां से थाने गई थी। बाद में भीड़ महिला और दो नाबालिगों को लेकर थाने पहुंची थी। स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि देह व्यापार का भंडाफोड़ होने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है। सूत्रों ने बताया कि महिला जाटखेड़ी इलाके में रहती थी। वहां भी अनैतिक गतिविधियों में लिप्त होने के कारण उसे फ्लैट खाली कराया गया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story