MP News: CM मोहन यादव की सुरक्षा में तैनात जवान की पिस्टल गायब, सतना से भोपाल आते समय ट्रेन में चोरी 

Pistol missing
X
Pistol missing
मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव की सुरक्षा में तैनात जवान मुकेश शुक्ला की पिस्टल चोरी हो गई। रविवार (20 अक्टूबर) रात सतना से भोपाल आते समय रेवांचल एक्सप्रेस में चोरी हुई है।  

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की सुरक्षा में तैनात जवान की पिस्टल चोरी हो गई। रविवार की रात वह सतना से रेवांचल एक्सप्रेस में सवार हुए थे, भोपाल में उतरना था, लेकिन रास्ते में बदमाशों ने उनका बैग गायब कर दिया। बैग में पिस्टल, 12 राउंड मैगजीन और वायरलेस सेट सहित अन्य जरूरी सामग्री रखी थी।

भोपाल निवासी मुकेश शुक्ला ने पुलिस को बताया कि वह सीएम मोहन यादव की सुरक्षा में तैनात हैं। 27 अक्टूबर की रात 4 अन्य जवानों के साथ सतना से रेवांचल एक्सप्रेस पर सवार हुए थे। सभी लोगों को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन में उतरना था। मुकेश शुक्ला कोच बी-वन बर्थ नंबर 15 पर लेटे थे, लेकिन इस दौरान उनका साईड बैग किसी ने पार कर दिया।

विदिशा में लगी जानकारी
मुकेश शुक्ला ने पुलिस को बताया कि उनका बैग बर्थ के नीचे रखा था, लेकिन विदिशा के आसपास उनकी नींद खुली तो बैग नहीं दिखा। काफी खोजबीन की, लेकिन न बैग किला न उसे चुराने वाला बदमाश नजर आया। बैग में पिस्टल और वायरलेस के अलावा कुछ दस्तावेज भी रखे थे।

यह भी पढ़ें: दिवाली 2024: पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पटाखे प्रतिबंधित करने पर उठाए सवाल, बकरीद को लेकर कह दी बड़ी बात

खंगाले जा रहे सीसीटीवी कैमरे
सुरक्षा जवान मुकेश का बैग कहां चोरी हुआ है, यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन घटना की जानकारी विदिशा स्टेशन में लगी है, इसलिए यह प्रकरण जांच के लिए विदिशा भेजा गया है। पुलिस अफसरों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सभी स्टेशनों के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story