भोपाल: लाल परेड मैदान में 10वां अंतर्राष्ट्रीय वन मेला का आयोजन, वैद्य बलराम का दावा गंजापन दूर नहीं तो पैसे वापस

10th International Forest Fair organized at Lal Parade Ground
X
लाल परेड मैदान भोपाल में 10वां अंतर्राष्ट्रीय वन मेला का आयोजन।
Bhopal: लाल परेड मैदान भोपाल में ‘लघु वनोपज से महिला सशक्तिकरण’ थीम पर चल रहे 10वां अंतर्राष्ट्रीय वन मेले का आयोजन किया गया है।

आशीष नामदेव, भोपाल: लाल परेड मैदान भोपाल में ‘लघु वनोपज से महिला सशक्तिकरण’ थीम पर चल रहे 10वां अंतर्राष्ट्रीय वन मेले के दूसरे दिन बुधवार को हजारों लोगों ने वैद्यों को दिखाया। इसके लिए निशुल्क ओपन ओपीडी भी लगाई गई थी। जिसमें सभी बीमारियों का नाड़ी देखकर इलाज किया जा रहा है। इसका हजारों लोगों ने लाभ लिया। मेले में करीब 300 स्टॉल्स लगाए गए। यह अंतर्राष्ट्रीय वन मेला 23 दिसंबर तक चलेगा।

इस मेले में वैद्य, बांस से तैयार प्रोडक्ट, कपड़े, ज्योतिष्य, हर्बल के प्रोडक्ट, सभी प्रकार के अचार, महुआ का लड्डू, गंजेपन के लिए तेल और दवा, चेहरे पर लगाने वाले प्रोडक्ट इत्यादि चीजों के लिए उपलब्ध हैं। इतना ही नहीं बल्कि गंजेपन के लिए लेकर आए तेल पर वैद्य बलराम जावरिया ने दावा किया है कि अगर बाल नहीं आए तो पैसे वापस।

गीतों से सजा रहा वन मेले का मंच
एक तरफ लोग खाने पीने का स्वाद ले रहे थे और बीमारियों का इलाज कर रहे थे, तो दूसरे तरफ मंच पर दिन पर संगीत का कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें किसी ने गुलाबी आंखें जो तेरी देखी..., तुम्हें कोई और देखे तो जलता है दिल..., मेरे ख्यालों की मलिका..., गीतों से लोगों का दिन बनाया तो वहीं शाम को लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने अवधी, बुंदेली और भोजपुरी गीतों से लोगों का दिल जीत लिया। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने ठुमरी और कजरी में भी अपनी आवाज सुनाकर लोगों से वाहवाही लूटी। उन्होंने रेलिया बैरन पिया को लिए जाए रे..., सईयां मिले लड़कइयां... सुनाया। जिस पर जमकर तालियां बजी।

ये भी पढ़ें: चावल और टाइल फैक्ट्रियों से बालाघाट को मिली देशव्यापी पहचान, जानें इसका इतिहास और खासियत

तीन माह में छूट जाएगे शराब
पचमढ़ी से आए वैद्य बलराम जावरिया बताते है कि उनके पास शराब छुड़ाने की दवा है। जिसको शराब की कम लत होती है उसके लिए 1 माह की दवा से ही वो शराब और 3 माह में 100 प्रतिशत शराब छुड़ाने का काम उनके द्वारा बनाई हुई दवा करती है। जिसे वो पेड़ दहिमन की छाल से निमंत्रण देकर अमावस्या पूर्णिमा के दिन सिद्ध करके लेकर आते है। तब जाकर वो शराब छुड़वाने का सटीक काम करती है। साथ ही उनके पास पथरी, शुगर, खर्राटे की दवा, आदि है।

महुआ लड्डू खाने से नहीं आएगी कमजोरी
शिवमूरत सिंह ने बताते हैं कि वर्ष 2018 से महुआ का लड्डू बना रहे है। इसके अंदर बहुत सारी चीजों को मिलाकर बनाया जाता है। जिसे खाने से ताकत मिलती है पेट साफ रहता है साथ तंदुरुस्त पन आता है। इस लड्डू के कई फायदे है, अगर इसे रोज खाएंगे तो बीमारी नहीं होंगे साथ ही कभी कमजोरी नहीं आएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story