AIIMS Bhopal: 13 साल की बच्ची के दिमाग में बड़ा ट्यूमर; 8 घंटे तक चला ऑपरेशन, जानिए कैसे हुआ सफल ऑपरेशन

AIIMS Bhopal
X
एम्स भोपाल।
AIIMS Bhopal: एम्स भोपाल के न्यूरोसर्जरी विभाग में अशोक नगर निवासी 13 वर्षीय बालिका के घातक ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। ट्यूमर फुटबॉल के आकार का था।

AIIMS Bhopal: एम्स भोपाल के न्यूरोसर्जरी विभाग में अशोक नगर निवासी 13 वर्षीय बालिका के घातक ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। यह सर्जरी 4 जुलाई 2024 को एम्स भोपाल में की गई थी। ट्यूमर सिर से बाहर निकल रहा था और ये ट्यूमर फुटबॉल के आकार का था।

आपातकालीन सर्जरी करने का लिया निर्णय
13 वर्षीय बालिका आपात स्थिति में आई थी और वेंटिलेटर पर थी। मस्तिष्क की एमआरआई से पता चला कि मस्तिष्क में एक बड़ा ट्यूमर था और यह सिर को नष्ट कर बाहर आ गया था। प्रो. अमित अग्रवाल, डॉ. आदेश श्रीवास्तव, डॉ. सुमित राज और डॉ. प्रदीप चौकसे द्वारा एक अंतर-विभागीय बैठक की गई और बच्चे को बचाने के लिए आपातकालीन सर्जरी करने का निर्णय लिया गया।

AIIMS Bhopal

न्यूरोसर्जरी ओटी में हुआ सफल ऑपरेशन
इस केस का ऑपरेशन 4 जुलाई 2024 को एम्स भोपाल के न्यूरोसर्जरी ओटी में किया गया लेकिन कुछ महीनों में यह फिर से एक विकराल आकार में बढ़ गया। इस मामले में डॉ. जितेंद्र और डॉ. अभिषेक की सहायता से सर्जरी डॉ. सुमित राज ने की। इस ऑपरेशन को संचालित करने में लगभग 8 घंटे लगे। ट्यूमर अत्यधिक संवहनी था और स्कल (खोपड़ी) भी प्रभावित थी, जिसे हटा दिया गया। सिर के दोष को टाइटेनियम प्लेट से ढक दिया गया था।

ऑपरेशन के अगले दिन आया होश
डॉ. गौरव चतुर्वेदी और विकास की प्लास्टिक सर्जरी टीम की मदद से त्वचा को बंद किया गया। इस प्रक्रिया को अंजाम देने में एनेस्थीसिया टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसे डॉ. आशुतोष और मिलिंद ने अंजाम दिया। अगले ही दिन मरीज होश में आ गया और ऑपरेशन के बाद की अवधि में उसकी हालत ठीक है।

ऐसे मामलों को केवल विशेष केंद्रों में ही संभाला जाता है। दुनिया में आज तक कैल्वेरियम के प्राथमिक घातक गोल कोशिका ट्यूमर के कुछ ही मामले सामने आए हैं। एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. डॉ. अजय सिंह पूरी टीम को बधाई दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story