हरियाणा-पंजाब भाईचारा : रोहतक का गांव देखकर मुरीद हुए पंजाब से आए 30 सरपंच, भावुक अपील करके गए- अपने सुंदर गांव को नशे से बचाना

Sarpanch and officials from Punjab visiting Lahli village of Rohtak.
X
रोहतक के लाहली गांव में भ्रमण करते पंजाब से आए सरपंच व अधिकारी।
हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी (करनाल) के तहत पंजाब से करीब 30 गांवों के सरपंचों ने रोहतक के कलानौर खंड के गांव लाहली का दौरा किया।

हरियाणा-पंजाब भाईचारा : हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी (करनाल) के तहत पंजाब से करीब 30 गांवों के सरपंचों ने रोहतक के कलानौर खंड के गांव लाहली का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांव में ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छता पर कार्य, ठोस तरल कचरा प्रबंधन और अन्य विकास कार्यों का जायजा लिया। गांव में पहुंचने पर सरपंच कश्मीरी देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों और स्कूली बच्चों द्वारा पंजाब से पहुंचे सरपंचों और नीलोखेड़ी संस्थान के अधिकारियों का फूल-मालाओं और ढोल बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीणों द्वारा ठेठ हरियाणवी अंदाज में किए गए स्वागत से सरपंचों का प्रतिनिधिमंडल खुशी से गदगद हुआ। वहीं दूसरी और संस्थान के अधिकारियों और सरपंचों के प्रतिनिधि मंडल ने गांव में किए गए विकास कार्यों की खूब सराहना की।

यह भी पढ़ें : पूर्व वित्तमंत्री ने कांग्रेस को घेरा : कैप्टन अभिमन्यु ने सांसद जयप्रकाश को याद दिलाई उनकी घोषणा, कहा-अब तैयार रखें अपना इस्तीफा

पंजाब के अधिकारी बोले- ड्रग्स की तस्करी न होने देना

नीलोखेड़ी संस्थान से निदेशक डॉ. वजीर सिंह दूहन ने कहा कि हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान का उद्देश्य है कि दूसरे प्रांतों के सरपंच हमारे प्रदेश का दौरा करें और गांवों में करवाए जा रहे विकास कार्यों का अवलोकन करें। इसके साथ-साथ सरपंच गांव में सरपंचों के साथ में अपने विचार साझा करें ताकि गांव का और अधिक विकास कार्य हो सके। उन्होंने कहा कि गांव का विकास ग्रामीण पर वही निर्भर करता है। इसलिए वे गांव की स्वच्छता और विकास कार्यों में अपना योगदान दें। लुधियाना जिले के ब्लॉक सुधार से बीडीपीओ जगराज सिंह ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे गांव में ड्रग्स की तस्करी न होने दें ताकि युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सके। उन्होंने गांव की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर भी विशेष ध्यान देने का आह्वान किया।

गांव में लगे हैं सीसीटीवी कैमरे, लाइब्रेरी में पढ़कर पांच को मिली नौकरी

गांव में पहुंचने पर डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन पर ग्रामीणों द्वारा सबसे पहले प्रतिनिधिमंडल का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। सरपंचों ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने यहां पर डॉ. भीमराव अंबेडकर लाइब्रेरी, पटवार घर, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, ठोस तरल कचरा प्रबंधन और पीर बाबा अमृत सरोवर तथा वहां पर बनाए गए ओपन जिम का निरीक्षण किया। इस दौरान गांव की सरपंच ने कश्मीरी देवी ने सरपंचों के प्रतिनिधिमंडल को बताया कि उनके गांव की लाइब्रेरी में पढ़कर पांच युवा सरकारी नौकरी लग चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे ग्रामीणों को साथ लेकर स्वच्छता अभियान चला रहे हैं, जिससे गांव की सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो रही है। महिलाओं को कन्या भ्रूण हत्या पर पूर्ण रूप रोकथाम करने और स्वच्छता के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा गांव के प्रवेश मार्गों और अन्य प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे गांव में किसी भी प्रकार से असामाजिक गतिविधि की निगरानी हो रही रही है। गांव में स्वच्छता और अन्य विकास कार्यों को देखकर पंजाब से प्रतिनिधि सरपंचों के प्रतिनिधिमंडल ने गांव में जिला परिषद और जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों की खूब सराहना की। प्रतिनिधिमंडल ने गांव की गलियों में घूम कर स्वच्छता का जायजा लिया।

यह अधिकारी रहे मौजूद

इस दौरान बीडीपीओ करतार सिंह, नीलोखेड़ी संस्थान से सहायक प्रोफेसर डॉ. सुशील कुमार, स्वच्छ भारत मिशन से जिला समन्वयक मंजू ग्रेवाल, खंड समन्वयक मनीषा मलिक, ग्राम सचिव राहुल मलिक, और एबीपीओ दीपक कुमार, सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण कुमार, ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि नीरज यादव, गांव जिंदरान के सरपंच धर्म सिंह, गांव बसाना से सरपंच पंकज, तैमूरपुर से सरपंच नरेश गिल, रामनिवास, पटवारी वेद प्रकाश दलाल, पंच सुरेश कुमार, भगत राम, बलजीत सिंह, रविंद्र, विजयलक्ष्मी, नसीब सिंह, गीता देवी, डॉ. नफे सिंह और रामशरण मल्होत्रा सहित गांव के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story