पूर्व वित्तमंत्री ने कांग्रेस को घेरा : कैप्टन अभिमन्यु ने सांसद जयप्रकाश को याद दिलाई उनकी घोषणा, कहा-अब तैयार रखें अपना इस्तीफा

Former Finance Minister Captain Abhimanyu addressing the public meeting regarding Municipal Corporat
X
हिसार में नगर निगम चुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित करते पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु।
हिसार में पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने संकल्प पत्र में जो घोषणाएं की थी, उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा। नायब सिंह सैनी सुलझे हुए व सक्षम मुख्यमंत्री हैं।

पूर्व वित्तमंत्री ने कांग्रेस को घेरा : हिसार में पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने संकल्प पत्र में जो घोषणाएं की थी, उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा। नायब सिंह सैनी सुलझे हुए व सक्षम मुख्यमंत्री हैं और वे संकल्प पत्र का एक-एक वादा पूरा करेंगे। कैप्टन अभिमन्यु वीरवार को यहां नगर निगम चुनाव में मेयर व अन्य पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने आए थे। इस दौरान भाजपा नेता डॉ. राजेश धमीजा के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि हमारे मेयर उम्मीदवार प्रवीण पोपली जहां बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे वहीं पार्षद उम्मीदवार भी बड़ी जीत दर्ज करने वाले हैं। कांग्रेस सांसद जयप्रकाश द्वारा हवाई अड्डा शुरू होने पर इस्तीफा देने की घोषणा पर पलटवार करते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि वह समय आने वाला है, इसलिए वे अपना इस्तीफा तैयार रखें। उन्होंने कटाक्ष किया कि हवाई अड्डा शुरू होने की प्रक्रिया सीढ़ी दर सीढ़ी चल रही है और यह प्रक्रिया शीघ्र ही पूरी होगी। कांग्रेस सांसद को हवाई अड्डे की विकास प्रक्रिया देखते रहना चाहिए क्योंकि कोई फाइल उनके समझ में नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि अपने ​आप को बड़ा नेता बताने वाले कुछ कांग्रेसियों ने निकाय चुनाव में हाथ पैर मारने शुरू किए थे, लेकिन वे अब शांत हो गए। उनके तंत्र ने उन्हें बता दिया है कि इन चुनावों में उन्हें कुछ मिलने वाला नहीं है।

हरियाणा की जनता कांग्रेस के चेहरे को पहचान चुकी है

निकाय चुनाव में कांग्रेस की स्थिति के बारे में पूछे सवाल के जवाब में कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस है ही कहां ? उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्थिति इस चुनाव में सांप और छछूंदर वाली हो गई है। कांग्रेसियों को पता चल गया है कि उनके ढोल व पीपे खाली निकलने वाले हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हरियाणा जलाया, हरियाणा की जनता पर जुल्म किए, उन्हें जनता अब कभी मुंह नहीं लगाएगी। वास्तव में हरियाणा में कांग्रेस नहीं बल्कि सत्ता लोलुप लोगों का एक गिरोह है, जो येन केन प्रकरेण सत्ता पर कब्जाा करके प्रदेश को असंख्य हाथों से लूटना चाहते हैं।

हिसार एयरपोर्ट विश्व में सबसे बड़े एयरपोर्ट में होगा शामिल

कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हिसार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का काम वर्ष 2014 में शुरू हुआ था और उस समय वे वित्त एवं एविएशन मंत्री थे। अपने हाथों से इस एयरपोर्ट की नींव रखने से लेकर अनेक कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और हमारा प्रोजेक्ट सिरे चढ़ता देख हमें बहुत खुशी हो रही है। सीढ़ी दर सीढ़ी एयरपोर्ट के निर्माण के कार्य को आगे बढ़ाते चले गए। कभी हवाई पट्टी का विस्तार, कभी टर्मिनल का निर्माण हुआ, कभी उसे उड़ान योजना में शामिल करने का काम हुआ और आज उसकी लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी होकर के रेगुलर शेड्यूल उड़ान शुरू करने की स्थिति में आए हैं और आने वाले समय में एमआरओ और कार्गो एयरपोर्ट सहित अन्य सभी संभावनाओं को मूर्त रूप दिया जा सके, इस सपने को लेकर हम काम कर रहे हैं। हिसार एयरपोर्ट भविष्य में विश्व में सबसे बड़े एयरपोर्ट्स में शुमार होगा। इस अवसर पर कैप्टन अभिमन्यु के साथ जिला परिषद चेयरमैन सोनू डाटा, मेयर उम्मीदवार प्रवीण पोपली, पार्षद पद के प्रत्याशी डॉ. सुमन यादव, जगमोहन मित्तल, संजय डालमिया, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी मानी, ईश्वर मालवाल, आशा खेदड़, रणधीर सिंह धीरू समेत भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story