Logo
Panipat Murder Case: पानीपत में लिव-इन पार्टनर ने महिला का गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

Panipat Murder Case: पानीपत में लिव-इन पार्टनर ने आज यानी शनिवार 25 जनवरी को महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी। मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला की 5 वर्षीय बेटी ने पड़ोस में रहने वाले नाना को बताया। बच्ची ने नाना से कहा कि उसकी मम्मी को अंकल ने मारा है और वह अब उठ नहीं रही है। जिसके बाद मृतका के पिता मौके पर पहुंच गए। पिता ने जब कमरे में जाकर देखा तो चारपाई पर महिला का शव पड़ा था। वारदात का पता लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

चारपाई पर पड़ा था शव

मृतका के पिता मोती लाल का कहना है कि उन्होंने अपनी 30 वर्षीय बेटी सरोज देवी की शादी 10 साल पहले ओम प्रकाश राम से की थी। पुलिस को दी गई शिकायत में  मोती लाल ने बताया कि 3 साल पहले सरोज को बिहार का रहने वाला  संदीप नाम का युवक अपने साथ भगा लाया था। जिसके बाद दोनों डाडौला रोड स्थित लेबर क्वार्टर में रह रहे थे। सरोज देवी अपनी तीनों बेटियों को भी साथ लेकर आ गई थी।

मोती लाल ने बताया कि कुछ समय बाद वह भी उनके पड़ोस में रहने लगे। पिता ने बताया कि आज सुबह मंझली बेटी रोते हुए मेरे कमरे में आई। उसने बताया कि 'संदीप अंकल ने मम्मी को रात को खूब पीटा, अब मम्मी उठ नहीं रही है, संदीप अंकल ने मम्मी का गला दबाया था।' जिसके बाद मोती लाल कमरे में पहुंच गए। उन्होंने देखा कि उनकी बेटी चरपाई पर मृत पड़ी है।

Also Read: पलवल में मामी ने गला घोंटकर 3 वर्षीय भांजी का किया मर्डर, रजाई में छिपाया शव

पिछले तीन दिन से दोनों के बीच हो रहा था झगड़ा

पुलिस पूछताछ में मृतका के मौसा बच्चा राम ने बताया कि सरोज का पिछले तीन दिन से संदीप के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा है। दोनों के बीच गाली-गलौज और मारपीट हुई थी। फिलहाल पुलिस ने परिजन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। 

Also Read: फरीदाबाद में युवक की हत्या, चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट, खाली प्लॉट में मिला शव

jindal steel jindal logo
5379487