फरीदाबाद में युवक की हत्या: चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट, खाली प्लॉट में मिला शव

Faridabad Murder Case
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Faridabad Murder Case: फरीदाबाद में युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Faridabad Murder Case: फरीदाबाद में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

प्लॉट में घायल अवस्था में पड़ा मिला युवक

मृतक की पहचान 25 वर्षीय चेतन के रूप में हुई है। चेतन की मां का नाम राजवती है। पुलिस को दी गई शिकायत में राजवती ने बताया कि उसका बेटा बीती शाम यानी 19 जनवरी को रविवार को घर आया था। जिसके बाद चेतन अपनी मां से 700 रुपए लेकर वापस घर से बाहर चला गया था।

कुछ देर बाद पड़ोसियों ने घर आकर राजवती को बताया कि उसका बेटा खाली प्लॉट में खून से लथपथ घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही राजवती मौके पर पहुंचकर देखा कि चेतन के शरीर पर चाकू के निशान थे। जिसके बाद राजवती ने पड़ोसियों की मदद से चेतन को बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Also Read: ठेकेदार ने इंजीनियर की गला दबाकर की हत्या, कुछ दिन बाद होनी थी शादी

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस पूछताछ में राजवती ने बताया कि, चेतन की किसी से आपसी दुश्मनी नहीं थी। थाना प्रभारी हरिकिशन का कहना है कि, अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया जाएगा। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Also Read: हरियाणा के फरीदाबाद में मर्डर, शादी का दबाव बना रहा था युवक, इनकार किया तो आरोपी ने रेत दिया नाबालिग लड़की का गला

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story