पानीपत के मंदिरों में हंगामा : निहंग जत्थे ने मंदिर से तलवारें लहराकर जबरन श्री गुरु ग्रंथ साहिब उठाए, पुजारियों से धक्का-मुक्की

पानीपत के मंदिरों में हंगामा : पानीपत की हरिबाग कॉलोनी और सेठी चौक स्थित मंदिरों में शनिवार दोपहर बड़ा विवाद हो गया। निहंगों का एक जत्था मंदिर परिसरों में पहुंचा और बिना पूर्व अनुमति के श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को जबरन उठाकर ले गया। लोगों ने विरोध किया तो निहंगों ने तलवारें निकाल लीं और मंदिर सेवादारों के साथ धक्का-मुक्की भी की। घटना को लेकर लोगों में रोष बना हुआ है।
हॉल बुकिंग करवाने के नाम पर अंदर घुसे निहंग
लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी नीरज ने बताया कि मंदिर परिसर में लंबे समय से श्री गुरुद्वारा साहिब का स्थान बना हुआ था। दोपहर के समय निहंग जत्था वहां पहुंचा और खुद को हॉल बुकिंग के लिए आया हुआ बताने लगा। पूछताछ के दौरान वे अचानक ऊपर गए और श्री गुरु ग्रंथ साहिब को सिर पर रखकर बाहर ले जाने लगे। जब सेवादारों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो माहौल तनावपूर्ण हो गया और वे तलवारें लहराने लगे।
डीएसपी ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने स्थिति का जायजा लिया और दोनों पक्षों को थाने बुलाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रही है और मामले को शांतिपूर्वक सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : 460 पाकिस्तानी : हरियाणा छोड़ने की डेडलाइन आज शाम 6 बजे, फिर जबरन निकाले जाएंगे, मेडिकल वीजा वाले भी नहीं बख्शे जाएंगे