Cheapest Cloth Market: गर्मियों के कपड़े खरीदने के लिए बेस्ट है हरियाणा की ये मार्केट, कम कीमत में करेंगे ढेर सारी शॉपिंग

Cheapest Cloth Market: गर्मियों के मौसम में लोग अपनी हेल्थ के साथ-साथ अपने कपड़ों को लेकर भी सचेत रहते हैं। बाहर जाने से पहले अक्सर लोगों के दिमाग में यह सवाल रहता है कि चिलचिलाती इस गर्मी में किस तरह के कपड़े पहनें जिसमें सुकून का एहसास हो। गर्मी के दिनों में अधिकतर लोगों की पहली पसंद हल्के रंग के कॉटन या सूती कपड़े होते हैं।
क्योंकि गर्मी के दिनों में पसीना ज्यादा आता है और सूती कपड़े पसीना जल्द सोख लेते हैं, जिसकी वजह से शरीर को ठंडक का एहसास होता है। इस लेख में हम आपको पानीपत की एक ऐसी मार्केट के बारे में बताएंगे, जहां से आप बहुत कम कीमत में गर्मी के लिए कपड़ें और अन्य सामानों की भी आसानी से खरीददारी कर सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस मार्किट में किलो के भाव कपड़े मिलते हैं।
सरोजनी नगर मार्केट के लिए कपड़े होते हैं सप्लाई
जानकारी के मुताबिक पानीपत की 'संडे मार्केट' एक फेमस मार्केट के तौर पर जानी जाती है। इस मार्केट को दिल्ली की सरोजनी नगर मार्केट का भी बाप माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस मार्केट में आकर लोग बहुत कम कीमत में ढेर सारी शॉपिंग कर सकते हैं। यहां तक कि पानीपत की इस मार्केट से सरोजनी नगर के लिए भी कपड़े कपड़े सप्लाई किए जाते हैं।
पानीपत में यह मार्केट हर रविवार के दिन लगती है, इसलिए इसे संडे मार्केट के तौर जाना जाता है। यहां हर रविवार को विभिन्न प्रकार की चीजें मिलती हैं, खासकर कपड़े, जूते और घर का सामान। यह मार्केट शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में लगती है। यहां कई व्यापारी आते हैं जो कम कीमत पर कपड़े, घर के सामान और अन्य सामान बेचते हैं।
Also Read: दिल्ली और हरियाणा के लोगों को मिलेगी लू के थपेड़ों से राहत, जानिये कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
मार्केट में क्या-क्या सामान मिलता है ?
संडे मार्केट में टी-शर्ट, पैंट, स्कर्ट, और कपड़े के सामान बहुत कम कीमत में आसानी से मिल जाते हैं। इसके अलावा यह मार्केट जूतों के लिए भी फेमस है, जहाँ आपको अलग-अलग प्रकार के जूते मिल सकते हैं, जैसे कि स्नीकर, सैंडल। घरेलू सामान भी इस मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं। जैसे-बिस्तर, पर्दे, और सजावट के सामान भी आप कीमत ज्यादा खरीद सकते हैं।
इसके अलावा खिलौने, गहने, और सौंदर्य के सामान भी इस मार्केट में उलब्ध हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस मार्केट में कईं सामान पर छूट भी मिल जाती है। पानीपत की संडे मार्केट शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में स्थित है। यह मार्केट रविवार सुबह से शाम तक खुली रहती है।
Also Read: हरियाणा बोर्ड 10वीं-12वीं कक्षा का रिजल्ट जल्द होगा जारी