Weather Update: दिल्ली और हरियाणा के लोगों को मिलेगी लू के थपेड़ों से राहत, जानिये कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Weather Update
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Weather Update:दिल्ली और हरियाणा में गर्मी की मार ने लोगों को परेशान किया हुआ है, ऐसे में क्या आज बारिश की संभावना है ? यहां पढ़िये दिल्ली और हरियाणा में कैसा रहेगा आज मौसम का मिजाज ?

Weather Update: दिल्ली- एनसीआर समेत कईं राज्यों में इन दिनों तेज गर्मी पड़ रही है। कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है। लेकिन पहाड़ों पर बर्फबारी भी हो रही है। ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार कल यानी 27 अप्रैल रविवार को मौसम में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। जहां एक तरफ लोगों को चिलचिलाती धूप ने परेशान कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ बारिश होने से लोगों को सुकून मिलने की संभावना जताई जा रही है। आइए जानते हैं दिल्ली समेत हरियाणा में मौसम का क्या मिजाज रहने वाला है ?

दिल्ली के लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत

IMDके मुताबिक, 27 अप्रैल को देश के कईं हिस्सों में मौसम का मिजाज अलग-अलग देखने को मिल सकता है। उत्तर-पश्चिम भारत में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी रहेगा। जबकि भारत के पूर्वी भागों में आंधी, बिजली, ओलावृष्टि और तेज़/तूफ़ानी हवाओं के साथ-साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली समेत 24 राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।

ऐसे में दिल्‍ली में अधिकतम तापमान कल 41 डिग्री और न्‍यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है। दिल्ली मे कल दिन की शुरुआत तेज धूप से होगी, लेकिन बाद में बादल छाए रहेंगे। अनुमान है कि अगले दिन यानी 28 अप्रैल सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, जिससे लोगों को लू के थपेड़ों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस दौरान न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।

Also Read: 44.2 डिग्री सेल्सियस के साथ पलवल सबसे गर्म, लू का येलो अलर्ट जारी, कुछ जिलों में बारिश के आसार

हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम ?

हरियाणा में भी इन दिनों चिलचिलाती गर्मी से परेशान हैं। राज्यभर में लू के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर तीन दिन का येलो अलर्ट जारी किया है। पलवल को इस समय हरियाणा का सबसे गर्म जिला बताया जा रहा है। यहां पर अब तक अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

राहत भरी सूचना यह है कि मौसम विभाग के अनुसार 27 अप्रैल को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, जिससे गर्मी और चिलचिलाती धूप से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है।

इस दौरान राज्य में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं अगले दिन 28 अप्रैल को राज्य के लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है।

Also Read: इस वीकेंड कैसा रहेगा दिल्ली-हरियाणा का मौसम, बाहर निकलने पर पड़ेंगे लू के थपेड़े या मिलेगी राहत?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story