HBSE Class 10, 12 Result 2025: हरियाणा बोर्ड 10वीं-12वीं कक्षा का रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे करें सबसे पहले चेक 

HBSE Class 10, 12 Result 2025
X
HBSE Class 10, 12 Result 2025
HBSE 12वीं रिजल्ट भी अप्रैल 2025 के आखिरी सप्ताह में घोषित होने की संभावना है। साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के छात्र ऑफिशियल वेबसाइट से रोल नंबर के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

HBSE Result 2025 Class 10, 12: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) जल्द ही 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए रिजल्ट जारी करने वाला है। अगर आपने इस साल बोर्ड एग्जाम दिया है, तो आपका इंतजार अब बस कुछ ही दिनों का है। बता दें, हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल 2025 तक घोषित कर सकता है। छात्र bseh.org.in वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर से रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

परीक्षा की तारीखें:
हरियाणा बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा 28 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी।

ऐसे करें ऑनलाइन रिजल्ट चेक:

  • सबसे पहले bseh.org.in वेबसाइट पर जाएं
  • होमपेज पर “HBSE Secondary Examination 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें
  • अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालें
  • कैप्चा भरें और “Search Result” पर क्लिक करें
  • रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा – डाउनलोड कर लें

SMS से HBSE 10वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?
मैसेज टाइप करें: RESULTHB10 [स्पेस] रोल नंबर
और भेजें 56263 पर

12वीं रिजल्ट भी इसी हफ्ते आएगा
HBSE 12वीं रिजल्ट भी अप्रैल 2025 के आखिरी सप्ताह में घोषित होने की संभावना है। साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के छात्र ऑफिशियल वेबसाइट से रोल नंबर के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। कक्षा 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 2 अप्रैल 2025 के बीच हुई थी।

पिछले साल का रिजल्ट कैसा रहा था?
2024 में, HBSE 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं का पास प्रतिशत बढ़ा था। कई छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया और देशभर के टॉप कॉलेजों में दाखिला पाया। उम्मीद है कि 2025 में भी छात्र रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story