Ganaur में युवक की चाकू गोदकर हत्या: मोबाइल सिम को लेकर हुआ झगड़ा, वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार

File photo of deceased Rohit. Police investigating at the scene.
X
मृतक रोहित का फाइल फोटो। घटनास्थल पर जांच करती पुलिस। 
सोनीपत में मोबाइल सिम को लेकर हुए झगड़े में आरोपी ने युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

गन्नौर/सोनीपत: खेड़ी रोड वार्ड एक स्थित गार्डन के पीछे गली में आरोपी ने घर में घुसकर 22 वर्षीय युवक की चाकू गोदकर घायल कर दिया। आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। परिजनों ने घायल को उपचार के लिए सामुदायिक केंद्र में भर्ती करवाया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए खानपुर मेडिकल रेफर कर दिया। मेडिकल तक पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

मोबाइल सिम को लेकर हुआ दोनों के बीच झगड़ा

मृतक युवक की पहचान रोहित गांव कैमला करनाल हाल वार्ड एक के रूप में हुई। मृतक की मां रामरती ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला युवक मोनू उनके घर आया और दोनों के बीच मोबाइल सिम को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी मोनू ने चाकू लेकर उसके बेटे रोहित को मार दिया। अरोपी मोनू रोहित को घायल कर मौके से फरार हो गया। उन्होंने घायल रोहित को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे मेडिकल खानपुर रेफर किया गया। रास्ते में ही रोहित ने दम तोड़ दिया।

पुलिस मामले में आरोपी की तलाश में जुटी

हत्या की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। साथ ही एफएसएल एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया गया। एफएसएल एक्सपर्ट ने घटनास्थल से सबूत एकत्रित किए। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी मोनू के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस मामले में आरोपी मोनू को गिरफ्तार करने के लिए संदिग्ध स्थानों पर दबिश दे रही है। साथ ही आरोपी के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story