गुरुग्राम में युवक को मिली धमकी: अपना प्लाट दूसरे को बेचने पर भाई ने की मारपीट, जान से मारने की दी धमकी

Symbolic picture.
X
प्रतीकात्मक तस्वीर। 
गुरुग्राम में युवक द्वारा अपना प्लाट दूसरे व्यक्ति को बेचने पर भाई ने उसके साथ जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।

Gurugram: बजघेड़ा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को अपना प्लॉट किसी दूसरे व्यक्ति को बेचने पर उसके भाई व परिवार के अन्य लोगों ने उसे बुरी तरह पीटा। इस मारपीट में शिकायतकर्ता का एक दांत भी तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में जल्द ही आरोपियों को काबू कर पूछताछ करेगी।

प्लाट दूसरे व्यक्ति को बेचने पर हुआ विवाद

बजघेड़ा के नरेश ने बताया कि गत 26 जून की रात करीब 10 बजे वह अपने घर पर था। इसी दौरान उसका भाई सोहनपाल आया और उसे कहा कि उसने प्लॉट किसी दूसरे को क्यों बेचा, उसे क्यों नहीं दिया। इस पर शिकायतकर्ता ने कहा कि वह उससे जिद ना करे और अपने घर चला जाए। उस समय वह वहां से चला गया। कुछ देर बाद सोहनपाल अपनी पत्नी कुसुम, पिता जगदीश, चाचा अजीत, बड़े भाई रामपाल व अपने बेटे सचिन को साथ लेकर आया और उसके साथ मारपीट की। इस दौरान अजीत ने उसके मुंह पर मुक्का मारा, जिससे उसका एक दांत टूट गया। इसके बाद अजीत, रामपाल व सोहनपाल ने घर के अंदर घुसकर उसकी पत्नी व बेटा राहुल, संदीप के साथ मारपीट की। आरोपियों ने पत्थर भी मारे और परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

मारपीट करने के मामले में पांच काबू

गुरुग्राम के शिवाजी नगर थाना एरिया में दुकान से खींचकर व्यक्ति से मारपीट करने के मामले में सेक्टर-31 क्राइम ब्रांच ने पांच युवकों को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों से 2 गाड़ियां बरामद की हैं। पुलिस मामले में अब तक नौ आरोपियों को काबू कर चुकी है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

महिला से पति ने की मारपीट व जान से मारने की दी धमकी

गुरुग्राम के मानेसर एरिया में महिला के साथ उसके पति द्वारा मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने अस्पताल में उपचाराधीन महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story