Yamunanagar Murder: हत्या कर व्यक्ति के शव को जलाया, बाजू पर लिखे नाम से हुई शिनाख्त

Relatives of the deceased standing in the Civil Hospital of Yamunanagar. File photo of deceased Hite
X
यमुनानगर के सिविल अस्पताल में खड़े मृतक के परिजन। मृतक हितेश राणा का फाइल फोटो।
यमुनानगर में एक व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को जला दिया। मृतक की पहचान हितेश राणा के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की।

Yamunanagar: जगाधरी की द्वारिकापुरी कॉलोनी निवासी हितेश राणा का शव सोमवार सुबह दादुपर नलवी नहर पर गांव जाडौदा के पास जला मिला। शव पूरी तरह से जल चुका था। थोड़ा चेहरा व नाम लिखी बाजू बिना जले मिली, जिससे उसकी शिनाख्त हो पाई। परिजनों का कहना है कि हितेश रात को आठ बजे घर से पैसे लेकर किसी को देने के लिए गया था, मगर उसके बाद वापस नहीं लौटा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

प्लाईवुड फैक्टरी में ड्राइवर की नौकरी करता था मृतक

जानकारी के अनुसार राहुल राणा व आनुश राणा ने बताया कि उसका भाई हितेश राणा प्लाईवुड फैक्टरी में ड्राइवर की नौकरी करता था। रविवार रात आठ बजे हितेश घर से 10 हजार रुपए व एटीएम से 15 हजार रुपए निकलवाकर किसी को देने के लिए गया था मगर उसके बाद घर वापस नहीं लौटा। जब उन्होंने उसके मोबाइल पर संपर्क किया तो उसका मोबाइल कभी बिजी मिलता तो कभी स्वीच ऑफ। सुबह जब वह अपने भाई को ढ़ूंढने के लिए निकले तो उन्हें पता चला कि दादुपुर नलवी नहर पर गांव जाडौदा के पास एक व्यक्ति का शव जली हालत में मिला है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे। वहां पर पुलिस व लोगों की भीड़ लगी हुई थी।

बाजू पर लिखे नाम से हुई पहचान

मृतक के परिजनों ने बताया कि उन्होंने जब मौके पर जाकर शव को देखा तो उसकी बाजू व थोड़ा सा चेहरा बिना जला हुआ मिला। उसके भाई हितेश की बाजू पर एचआर लिखा हुआ था, जिससे उन्होंने उसकी निशाख्त की। शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात पर हत्या के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। शहर जगाधरी थाना प्रभारी नरेंद्र राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अज्ञात के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज किया है। परिजनों ने फिलहाल किसी पर शक जाहिर नहीं किया। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story