Firing Case: हथियारों की सप्लाई करने वाला निकला जिम संचालक, पुलिस ने किया काबू  

Symbolic picture
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग करने के मामले में आरोपियों को हथियार व गाड़ी मुहैया करवाने वाले आरोपी सुनील के रोहतक स्थित जिम से पुलिस ने अवैध हथियार बरामद किए।

Rohtak: गोहाना में मातूराम हलवाई की दुकान पर हुई फायरिंग के मामले में पिस्तौल मुहैया करवाने वाला आरोपी रोहतक की शास्त्री नगर कॉलोनी निवासी एक जिम संचालक निकला। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी जिम संचालक के जिम में दबिश दी तो वहां से अमेरिकी कारबाइन व स्पेन में बनी रिवाल्वर और एक राइफल बरामद हुई, जो जिम संचालक की कार में रखी हुई थी। पूछताछ में पता चला कि जिम संचालक गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग व साहिल रिटौली को भी अवैध हथियार सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी जिम संचालक सुनील कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

लाइसेंसी हथियार की आड़ में आरोपी सुनील रखता था अवैध हथियार

एसटीएफ सोनीपत के एसआई रामनिवास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग मामले की जांच चल रही है। इसी मामले में गांव सांघी हाल शास्त्री नगर निवासी जिम संचालक सुनील को पूछताछ करने के लिए बुलाया गया था। इसके लिए आरोपी को पहले नोटिस दिया था। आरोपी सुनील ने पूछताछ में बताया कि उसके पास दो लाइसेंसी हथियार है, जिनकी आड़ में वह अवैध हथियार भी रखता है। अवैध हथियारों को वह गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ व साहिल रिटौली के कहने पर उनकी गैंग के सदस्यों को मुहैया करवाता है। हथियारों को जिम में खड़ी कार के अंदर छुपाकर रखा हुआ है, ताकि किसी को शक न हो।

आरोपी सुनील को साथ लेकर दबिश देने पहुंची एसटीएफ सोनीपत की टीम

आरोपी सुनील की निशानदेही पर एसटीएफ सोनीपत की टीम गत दिवस देर रात रोहतक पहुंची और आरोपी के जिम में दबिश दी। दबिश के दौरान जिम व कबड्डी अकादमी में किराएदार हारुन मिला। आरोपी के बताए अनुसार कार की तलाशी ली गई, जिसकी डिग्गी से अमेरिकी कारबाइन, स्पेन की रिवाल्वर, एक राइफल के साथ 83 कारतूस बरामद किए। मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग मामले में भाऊ गैंग के सदस्य गांव कबूलपुर निवासी हरविंद्र उर्फ हैप्पी व रमन को आरोपी सुनील ने ही हथियार व गाड़ी उपलब्ध करवाई थी। पुलिस मामले में आरोपी सुनील से पूछताछ कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story