भाजपा प्रत्याशी Ashok Tanwar का विरोध: करनौली व अहलीसदर में किसानों ने दिखाए काले झंडे, जमकर की नारेबाजी

Farmers surrounded the car of BJP candidate Ashok Tanwar and raised slogans in Karnauli village of F
X
फतेहाबाद के गांव करनौली में भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर की गाड़ी को घेरकर नारेबाजी करते किसान। 
फतेहाबाद के गांवों में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर का पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति से जुड़े किसानों ने विरोध किया। किसानों ने काले झंडे दिखाते हुए नारेबाजी की।

Fatehabad : लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही किसानों द्वारा अब भाजपा नेताओं का लगातार विरोध किया जा रहा है। रविवार को रतिया क्षेत्र के गांव चनकोठी में भाजपा विधायक लक्ष्मण नापा का किसानों द्वारा विरोध किया गया तो वहीं फतेहाबाद के गांव करनौली पहुंचे सिरसा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर को भी किसानों का विरोध झेलना पड़ा। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इसके अलावा अहलीसदर में भी ग्रामीणों द्वारा भाजपा प्रत्याशी का विरोध किया गया।

पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति ने की नारेबाजी

पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति से जुड़े किसानों ने डॉ. अशोक तंवर के कार्यक्रम स्थल के बाहर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने किसानों को समझा बुझाकर साइड में किया, जिसके बाद डॉ. अशोक तंवर अपनी गाड़ी में बैठकर मौके से निकल गए। बता दें कि 5 अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली को लेकर डॉ. अशोक तंवर भाजपा नेताओं के साथ गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को रैली का निमंत्रण दे रहे है। इसी कड़ी में अशोक तंवर गांव करनौली व अहलीसदर में पहुंचे थे। जैसे ही किसानों को तंवर के गांव में आने की सूचना मिली तो वे कार्यक्रम स्थल के बाहर इकट्ठा होने शुरू हो गए।

अशोक तंवर की जनसभा खत्म होते ही किसानों ने की नारेबाजी

भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर अपनी जनसभा खत्म करके जाने लगे तो उन्हें देखते ही पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के सदस्य किसानों ने नारेबाजी शुरू कर दी। किसान नारेबाजी करते हुए तंवर की गाड़ी के चारों तरफ इकट्ठे हो गए। विरोध प्रदर्शन की पहले से आशंका होने के कारण काफी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। तंवर के गांव से जाने के बाद ही किसानों का प्रदर्शन खत्म हुआ। इसके बाद अशोक तंवर अगले गांव ढाणी चानन की ओर बढ़ गए। गांव अहलीसदर में भी किसानों ने डॉ. अशोक तंवर का पहुंचने पर विरोध किया। किसानों ने कहा कि दिल्ली जा रहे किसानों पर भाजपा सरकार ने बहुत ही बर्बरतापूर्वक गोलियां चलाई। यूपी में किसानों को कुचलने का काम किया। भाजपा एमएसपी देने के अपने वायदे से पीछे हट रही है। ऐसे में किसानों ने चुनावों में भाजपा का विरोध करने का निर्णय लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story