फतेहाबाद में सीएम की जनसभा को लेकर झोंकी ताकत: विधायक दुड़ाराम ने लगाया पूरा जोर, बड़े प्रोजेक्ट की हो सकती है घोषणा 

The stage has been prepared for the CMs public meeting. Pipeline is being laid for drainage near th
X
सीएम की जनसभा को लेकर तैयार किया गया मंच। जनसभा स्थल के पास ड्रेनेज के लिए डाली जा रही पाइप लाइन।
फतेहाबाद में सीएम नायब सिंह सैनी 25 जुलाई को अपनी पहली जनसभा करने जा रहे हैं। सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन व भाजपा विधायक दुड़ाराम जी-जान से तैयारियों में जुटे हैं।

सुरेन्द्र असीजा, फतेहाबाद: मुख्यमंत्री बनने के बाद नायब सिंह सैनी फतेहाबाद में 25 जुलाई को अपनी पहली जनसभा करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन व भाजपा विधायक दुड़ाराम जी-जान से तैयारियों में जुटे हैं। विधायक ने हलके के सभी गांवों का दौरा पूरा कर लिया है। दावा किया जा रहा है कि भीड़ के हिसाब से यह अब तक की सबसे रिकार्ड तोड़ रैली होगी। लगभग सभी विभाग मुख्यमंत्री की जनसभा स्थल पर व्यवस्थाओं को दुरूस्त कर रहे हैं। माना जा रहा है कि सीएम इस दिन फतेहाबाद के लिए कोई बड़ी घोषणा या बड़े एग्रो बेस उद्योग की घोषणा कर सकते हैं। इसके अलावा फतेहाबाद के विकास के लिए करोड़ों रुपए की सीएम घोषणा करेंगे।

सीएम की फतेहाबाद में होगी पहली जनसभा

मुख्यमंत्री 25 जुलाई को सुबह 10 बजे अनाज मण्डी के बाहरी शैड के नीचे जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम बनने के बाद नायब सैनी की फतेहाबाद में यह पहली जनसभा है। यह शैड 200 गुणा 75 साइज का है, जिसमें विशाल पंडाल लगाया गया है। यहां पर 30 गुणा 36 साइज का मंच तैयार किया जा रहा है। वीआईपी लोगों, नेताओं, मंत्रियों व आम पब्लिक को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए अनाज मण्डी में सड़कों की रिपेयरिंग का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। कुछ सड़कें नई बनाई गई हैं। बरसात की संभावना को देखते हुए मार्केटिंग बोर्ड ने ड्रेनेज के लिए नई पाइप डाली है। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां वीआईपी टॉयलेट बनाया जा रहा है। इसके अलावा सीवरेज पाइप लाइन डालने का भी काम चल रहा है। मार्केट कमेटी द्वारा जनसभा स्थल की साफ-सफाई करवाई जा रही है।

रैली को रिकार्ड तोड़ बनाने का विधायक ने अकेले उठाया बीड़ा

भीड़ के लिहाज से जनसभा को रिकार्ड तोड़ बनाने के लिए भाजपा विधायक दुड़ाराम ने अकेले ही बीड़ा उठाया हुआ है। दुड़ाराम ने सोमवार तक हलके के सभी गांवों का दौरा पूरा कर लिया। दावा किया जा रहा है कि यह अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी। माना जा रहा है कि विधायक सीएम के आगे फतेहाबाद के विकास के लिए कई प्रपोजल रखेंगे, जिनमें इंजीनियरिंग कॉलेज, कृषि आधारित उद्योग के अलावा हलके के विकास के लिए करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट शामिल हैं।

सीएम सैनी की जनसभा को लेकर भाजपा जिला पदाधिकारियों की बैठक

25 जुलाई को फतेहाबाद की अनाज मंडी में आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की जनसभा की तैयारियों की समीक्षा को लेकर बीजेपी जिला कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में भाजपा के जिला प्रभारी सुरेन्द्र आर्य ने कहा कि 25 जुलाई को प्रात: 10 बजे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली फतेहाबाद विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। लालबत्ती चौक स्थित अनाजमंडी के शैड के नीचे आयोजित जनसभा में हजारों की संख्या में लोग भाग लें। इसके लिए सभी पदाधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाएं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story