कंस्ट्रक्शन लेबर वेरिफिकेशन घोटाला: अनिल विज ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई, एक महीने में मांगी जांच रिपोर्ट

Anil Vij
X
परिवहन मंत्री अनिल विज।
Anil Vij: परिवहन मंत्री अनिल विज ने कंस्ट्रक्शन लेबरों के वेरिफिकेशन मामले में जांच के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई है। मामले को लेकर अनिल विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। 

Anil Vij: हरियाणा से कंस्ट्रक्शन लेबरों के वेरिफिकेशन में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले में विभाग के दो अफसरों पर आरोप लगाया गया है। दोनों अफसरों ने मिलकर 1.90 लाख लोगों के वेरिफिकेशन कर डाले। इस मामले में जब परिवहन मंत्री अनिल विज को पता लगा तो उन्होंने कंस्ट्रक्शन लेबर बोर्ड की बैठक के दौरान इस पर नाराजगी जताई है। विज ने मामले की जांच के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है।

जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई- अनिल विज

अनिल विज का कहना है कि कमेटी को मामले की जांच करने के लिए एक महीने का टाइम दिया गया है। जांच के बाद जो भी रिपोर्ट होगी उसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विज ने बताया कि इस मामले में दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अनिल विज ने तीन सदस्यीय कमेटी में यूनियन की तरफ से सुनील ढिल्लो, नियोक्ता की तरफ से भूपेंद्र शर्मा और विभाग की ओर से संयुक्त सचिव एके देशवाल को शामिल करने के निर्देश दिए हैं।

Also Read: जींद में धन्ना भगत जयंती कार्यक्रम, मंच पर सीएम सैनी को दाड़न खाप ने पगड़ी पहनाई

ब्लॉक स्तर पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था करें - अनिल विज

विज ने निर्देश दिया है कि सभी ब्लॉक स्तर पर कामगारों की सुनवाई के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि कॉल सेंटर और हेल्प डेस्क दोनों अलग-अलग होने चाहिए। विज ने बैठक में बताया कि पंचकूला, हिसार और सोनीपत में क्षेत्रीय स्तर पर कॉल सेंटर खोले गए हैं। विज ने यह भी कहा कि बोर्ड को पिछले बैठक में लिए गए फैसलों की डिटेल रिपोर्ट अलग से तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) कृष्ण कुमार बेदी, श्रम एवं रोजगार विभाग के प्रधान सचिव राजीव रंजन, श्रम आयुक्त मनीराम शर्मा तथा बोर्ड के चेयरमैन और अन्य सदस्य एवं अधिकारी शामिल थे।

Also Read: रोहतक में सीएम सैनी का अनोखा स्वागत, महिलाओं ने बाल्टी में पिलाया दूध, हुड्डा के गढ़ में कांग्रेस पर हुए हमलावर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story