बीरेंद्र सिंह का कथित ऑडियो वायरल: 'सोनीपत में हुड्डा गड़बड़ी कर सकता है, हिसार लोकसभा सीट सुरक्षित', क्लिप में पूर्व मंत्री का दावा

Birendra Singh and Bhupendra Singh Hooda
X
बीरेंद्र सिंह और भूपेंद्र सिंह हुड्डा।
हरियाणा में पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह का कथित ऑडियो वायरल हुआ है। क्लिप में वह दावा कर रहे हैं कि सोनीपत सीट में हुड्डा गड़बड़ी कर सकता है, लेकिन हिसार लोकसभा सीट सुरक्षित है।

Haryana Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा कांग्रेस में टिकट के लिए नेताओं में हलचल है। कोई नेता दावेदारी ठोंक रहा है, तो कोई टिकट नहीं मिलने को लेकर डरा हुआ है। इस बीच हरियाणा के पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह का कथित ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने समर्थक से सोनीपत और हिसार लोकसभा सीट को लेकर चर्चा कर रहे हैं। इसके अलावा वह पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर भी बात कर रहे हैं।

'सोनीपत से हुड्डा गड़बड़ी कर सकता है'

वायरल कथित ऑडियो में चौधरी बीरेंद्र सिंह अपने समर्थक से कह रहे हैं कि सोनीपत लोकसभा सीट भूपेंद्र सिंह हुड्डा का क्षेत्र है। वहां हुड्डा समर्थक 5 विधायक हैं। ऐसे में वह इस सीट पर टिकट को लेकर गड़बड़ी कर सकता है, लेकिन हिसार लोकसभा सीट सुरक्षित है।

बीरेंद्र सिंह का कथित ऑडियो वायरल

हालांकि, चौधरी बीरेंद्र सिंह की ओर से इस कथित वायरल ऑडियो को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। उन्होंने इस ऑडियो की न ही पुष्टि की और न ही इसका खंडन किया। ऑ​​​​डियो में बीरेंद्र सिंह को बोलते हुए सुना जा सकता है कि जितने ज्यादा साथी जोड़ोगे, उतने तगड़े रहोगे।

हिसार लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस में खींचतान संभव

भारतीय जनता पार्टी ने हिसार लोकसभा सीट से रणजीत चौटाला को मैदान में उतारा है, लेकिन चर्चाएं हैं कि इस सीट से प्रत्याशी का नाम बदला जा सकता है। कारण यह है कि रणजीत चौटाला ने हाल में ब्राह्मण समाज को लेकर विवादित बयान दिया था। हालांकि रणजीत चौटाला ने ब्राह्मण समाज के समक्ष जाकर अपने बयानों के लिए माफी मांगी थी, लेकिन बीजेपी संतुष्ट नहीं है। ऐसे में बीजेपी उनकी जगह किसी दूसरे प्रत्याशी को मैदान में उतार सकती है।

वहीं, कांग्रेस की बात करें तो कुलदीप बिश्नोई को बीजेपी से टिकट नहीं मिला है, लिहाजा कांग्रेस की ओर से इस सीट पर कुलदीप बिश्नोई के बड़े भाई चंद्रमोहन बिश्नोई को उतार सकती है। इसके अलावा, बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए बृजेंद्र सिंह भी टिकट की तलाश में हैं। उपरोक्त ऑडियो को सच माना जाए तो बृजेंद्र सिंह हिसार से ही लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। वहीं यह भी चर्चा है कि बृजेंद्र सिंह को सोनीपत से उतारा जा सकता है। ऐसा हुआ तो रोहतक लोकसभा सीट पर बवाल मचना तय है।

रोहतक लोकसभा सीट पर बवाल क्यों?

बीजेपी ने सोनीपत लोकसभा सीट से मोहन लाल बड़ौली को मैदान से उतारा है। इस सीट पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का खासा दबदबा है, लेकिन ताजा समीकरण के चलते भूपेंद्र हुड्डा को रोहतक लोकसभा सीट से उतारा गया तो दीपेंद्र हुड्डा का नाराज होना लाजमी है। दरअसल, दीपेंद्र हुड्डा पिछले काफी समय से रोहतक में लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। शुरू से बोल रहे हैं कि उन्हें रोहतक सीट से टिकट देकर कांग्रेस उन्हें आशीर्वाद देगी।

हालांकि जानकारों की मानें तो कांग्रेस दीपेंद्र को टिकट नहीं देना चाहती है क्योंकि इससे राज्यसभा की एक सीट छीन सकती है। यह सीट बहुमत के आधार पर बीजेपी के पाले में जा सकती है। यही कारण है कि रोहतक लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस के भीतर खींचातानी मचना तय है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story