Logo
election banner
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा आम चुनावों के मद्देनजर अवैध शराब व मादक पदार्थों पर विभिन्न एजेंसियों द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। अब तक राज्य में साढ़े 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध शराब व मादक पदार्थ तथा  3.62 करोड रुपये नगद राशि जब्त की गई है।

Haryana: लोकसभा आम चुनावों के मद्देनजर अवैध शराब व मादक पदार्थों पर विभिन्न एजेंसियों द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। अब तक राज्य में साढ़े 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध शराब व मादक पदार्थ तथा 3.62 करोड रुपये नगद राशि जब्त की गई है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य में पुलिस, आयकर विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग तथा राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है।

आचार संहिता के दौरान 40 लाख से अधिक राशि की जब्त

अनुराग अग्रवाल ने बताया कि पुलिस द्वारा 40.22 लाख रुपए नगद, 225.57 लाख रुपए की कीमत की 70,671.54 लीटर शराब, 514.48 लाख रुपए की कीमत की मादक पदार्थ, प्रलोभन व अन्य वस्तुएं, जिनकी कीमत 56.81 लाख रुपए है, जब्त की गई हैं। इसी प्रकार, आयकर विभाग द्वारा 42 लाख रुपए नकद, 173 लाख रुपए से अधिक के 2967.88 ग्राम कीमती सामान तथा 42.19 लाख रुपए की अन्य वस्तुओं को जब्त किया गया है। पकड़े गए नशे के सामान को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। साथ ही रिपोर्ट बनाकर अधिकारियों को भेज दी है।

40 लाख रुपए की शराब की बरामद

मुख्य चुनाव अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा ढाई लाख रुपए नकद, 40 लाख रुपए की 101036 लीटर शराब जब्त की गई है। इसके अलावा, डीआरआई द्वारा 2 करोड़ 78 लाख रुपए की नकद राशि जब्त की गई है। आबकारी विभाग व पुलिस की टीम लगातार निगरानी बनाए हुए है। अवैध रूप से बेचे जा रहे नशे पर लगाम लगाने का पूरा प्रयास है। प्रदेश में निरंतर टीमें छापेमारी व नाके लगाकर नशे के कारोबार पर नजर रखे हुए है।

5379487